featured देश बिज़नेस

मंगलवार से बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, जाने कितनी हुई बढ़ोतरी

delhi metro

नई दिल्ली। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो अपने जेब में किराया बढ़ा लें क्योंकि मंगलवार से मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। वहीं मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली मेट्रो रेल निगम बोर्ड ने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है। इसके बाद किराए में बढोतरी का रास्ता एक दम साफ हो गया है। वहीं एक साल बाद फिर दिल्ली मेट्रे के किराए में बढोतरी होगी। जिस वक्त से किराया बढ़ने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मेट्रो का किराया 8 रूपये होता था। जो कि अब 10 रूपये हो गया है। जबकि ज्यादा किराया 30 रूपये होता था। जिसे मई में बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया गया था और अब उसे बढ़ाकर 60 रूपये कर दिया गया है।

delhi metro
delhi metro

जाने कितना बढ़ा किराया
2 किलोमीटर- 10 रुपये

2-5 किलोमीटर- 20 रुपये

5-12 किलोमीटर-30 रुपये

12-21 किलोमीटर-40 रुपये

21-32 किलोमीटर-50 रुपये

31 किलोमीटर से ज्यादा- अधिकतम 60 रुपये

बता दें कि सूत्रों का कहना है कि डीएमआरसी बोर्ड की बैठक में दिल्ली सरकार के किराया निर्धारण कमेटी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। बोर्ड का कहना है कि किराय निर्धारण कमेटी की सिफारिशों में दखल देने या उसमें कुछ भी बदलाव करने का बोर्ड के पास कोई कानूनी अधिकार नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बोर्ड में 16 निदेशक हैं जिनमें से दिल्ली सरकार के पास 5 निदेशक है। जिन्होंने इसका विरोध किया है। हालांकि केंद्र अपने हठी रवैये पर डटी रही। इस वृद्धि को काफी अनुचिक बताया जा रहा है। केंद्र को मेट्रो का किराया बढ़ाने से पहले आम आमदी का ख्याल रखना चाहिए था।

Related posts

यूपी में चुनाव तक राम मंदिर आंदोलन नहीं: तोगड़िया

bharatkhabar

लंदन स्थित सरे विश्वविद्यालय की शोध, स्किन स्वैब के नमूने से भी लगाया जा सकता है कोरोना वायरस का पता

Aman Sharma

King Charles Coronation: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर होंगी शामिल

Rahul