Breaking News देश धर्म राज्य

बारिश ने अमरनाथ यात्रा पर डाला प्रभाव, देखें आखिर क्यों रोक दी गई यात्रा

amarnath yatra attack, amarnath yatri, woman pilgrim, succumbs to injuries

जम्मू/श्रीनगर। रुक-रुक कर हो रही बारिश से अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है और दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र गुफा की शनिवार को केवल 3,124 श्रद्धालुओं ने यात्रा की। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि बारिश के बावजूद आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से 165 वाहनों पर 25वां जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ था।

इस जत्थे में 3,926 श्रद्धालु शामिल थे जिनमें 17 बच्चे, 785 महिलाएं, 240 साधु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री शाम को दो आधार शिविरों पहलगाम और बालटाल में सुरक्षित ढंग से पहुंच गये है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘श्री अमरनाथ यात्रा के 27वें दिन शनिवार को 3,142 यात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किये। आज की तिथि तक 3,17,726 यात्री पवित्र बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

इससे पूर्व बारिश के बावजूद आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से 165 वाहनों पर 25वां जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। अधिकारियों के अनुसार 2,318 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर पहुंचे और शेष 1,608 बालटाल के लिए बढ़े थे और वे सुरक्षित ढंग से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गये है।

यात्रा के दौरान पिछले दो दिनों में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है और इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। मृतकों में 29 श्रद्धालु, दो सेवादार और यात्रा मार्ग पर तैनात दो सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। शुक्रवार तक 3,14,584 श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे। पिछले साल कुल 2.85 श्रद्धालुओं ने ही गुफा के दर्शन किए थे। यह 46 दिवसीय यात्रा रक्षा बंधन पर 15 अगस्त को सम्पन्न होगी।

 

Related posts

Karwa Chauth 2021 : जानें क्या कुछ ख़ास है इस करवा चौथ, कैसे करें पूजा और व्रत

Kalpana Chauhan

अंबेडकर जयंती पर होगा राष्ट्रीय अवकाश, सरकार ने की घोषणा…

Saurabh

एशिया कप 2018: हांगकांग से मैच जीतने में टीम इंडिया के छूटे पसीने, 26 रनों से दर्ज की जीत

mahesh yadav