Breaking News featured देश

नरेंद्र मोदी की दो टूक: राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा

modi 2 नरेंद्र मोदी की दो टूक: राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उनकी सरकार के सशस्त्र बलों को महत्ता देने का उल्लेख करते कहा कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के किसी मामले में किसी दबाब या प्रभाव में नहीं झुकेगा।

करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ को मनाने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुये मोदी ने पाकिस्तान को ऐसे दुस्साहस को दोहराने को लेकर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं पड़ोसी देश के नापाक इरादों को दो दशक पहले ही ध्वस्त कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में संघर्ष अंतरिक्ष और साइबर जगत में पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना को आधुनिक बनाया जाना चाहिये और यह हमारी प्राथमिकता है। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए न किसी के दबाव में काम होगा, न प्रभाव और न ही अभाव में। गहरे समुद्र से लेकर अनंत अंतरिक्ष तक, भारत अपनी क्षमताओं का पूरी तरह से प्रयोग करेगा। मोदी ने कहा कि आतंकवाद और छद्म युद्ध का खतरा आज पूरे विश्व के सामने है।

पाकिस्तान का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जो युद्ध में हार गये हैं वे आज छद्म युद्ध की कोशिश कर रहे हैं और आतंकवाद का समर्थन करते हैं ताकि उनके राजनीतिक मकसद हल हो सकें। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि जो मानवता में विश्वास करते हैं, उन्हें सशस्त्र सेना के समर्थन में खड़ा होना चाहिये और यह आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने करगिल युद्ध के समय भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुये कहा कि करगिल में विजय भारत के वीर बेटे-बेटियों के अदम्‍य साहस की जीत थी।

करगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी। करगिल में विजय भारत के सामर्थ्य और संयम की जीत थी। करगिल में विजय भारत के मर्यादा और अनुशासन की जीत थी। उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध सरकारों द्वारा नहीं बल्कि पूरे देश द्वारा लड़े जाते हैं, करगिल की जीत आज भी पूरे देश को प्रेरणा देती है…करगिल प्रत्येक भारतीय की जीत थी।’’

Related posts

मुजफ्फरनगर: भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- आज बारूद के ढेर पर है किसान

Rahul

ICJ कोर्ट ने जाधव की फांसी पर लगाई रोक, पाक को लगा झटका

Srishti vishwakarma

तिहाड़ जेल में कैदियों में हुई झड़प, 11 घायल

kumari ashu