featured खेल देश

एशिया कप 2018: हांगकांग से मैच जीतने में टीम इंडिया के छूटे पसीने, 26 रनों से दर्ज की जीत

indian cricketer एशिया कप 2018: हांगकांग से मैच जीतने में टीम इंडिया के छूटे पसीने, 26 रनों से दर्ज की जीत

नई दिल्ली: शिखर धवन की शतकीय पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के बावजूद भारत को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामैंट-2018 ग्रुप-ए में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले मंगलवार को यहां कमजोर हांगकांग पर 26 रन से जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक है।

indian cricketer एशिया कप 2018: हांगकांग से मैच जीतने में टीम इंडिया के छूटे पसीने, 26 रनों से दर्ज की जीत

रायडू-धवन ने की शानदार साझेदारी

उन्होंने अंबाती रायडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी भी की। हांगकांग ने हालांकि भारत को 7 विकेट पर 285 रन ही बनाने दिए। निजाकत खान (115 गेंदों पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंदों पर 73 रन) ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 174 रन जोड़कर हांगकांग को स्वॢणम शुरूआत दिलाई।

ओपनर निजाकत-अंशुमन रथ ने मचाया धमाल

हॉन्ग कॉन्ग के ओपनर निजाकत खान और कप्तान अंशुमन रथ की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. दोनों ने 34.1 ओवर में 174 रनों की साझेदारी की. निजाकत हालांकि अनुभवहीन हॉन्ग कॉन्ग अच्छी शुरुआत के बाद भी मैच हार गई. टीम इंडिया के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल और डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3-3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.

हांगकांग के पास बड़ा उलटफेर करने का मौका था लेकिन यहां पर अनुभवहीनता उसके आड़े आई और आखिर में वह 8 विकेट पर 259 रन ही बना पाया। भले ही यह मैच भारत जीता हो लेकिन हांगकांग ने हार कर भी दिल जीत लिया।

भारत के 222वें वनडे खिलाड़ी बने खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट खेलने वाले 222वें खिलाड़ी बन गए हैं। 20 साल के खलील ने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ पदार्पण किया। राजस्थान के टोंक जिले में जन्में खलील भारत के सभी प्रारूपों में मिलाकर कुल 361वें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

 

Related posts

बिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

Rahul srivastava

पीएम मोदी ने जंगल सफारी कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Rahul srivastava

असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 दर्ज

Vijay Shrer