Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

ठेकेदार बंधुओं के घर आईटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, बीती रात हुई थी 50 लाख कैश की बरामदगी

b0a965f4 2133 4545 b001 ab8e605d5c21 ठेकेदार बंधुओं के घर आईटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, बीती रात हुई थी 50 लाख कैश की बरामदगी

भागलपुर से अतीश दीपंकर की रिपोर्ट

 

भागलपुर। नल-जल का काम कर रहे ठेकेदार बंधुओं के घर पर आज दूसरे दिन आईटी विभाग ने अनके आवास पर ताबातोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आईटी विभाग को कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। नल-जल का काम कर रहे ठेकेदारों के घर बीती रात को छापेमारी के दौरान कई सबूत हाथ लगे थे। जिसके चलते दूसरी बार छापेमारी की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला।

ल्गातार दो दिन हुई आईटी विभाग की छापेमारी-

बता दें कि आए दिन कहीं न कहीं से धोखाधड़ी और गलत तरीके से पैसे कमाए जाने का मामला सामने आता ही रहता है। लोगों के पैसे कमाने की भूख इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने गलत तरीकों से पैसे कमाने का ढंग अपना लिया है। अगर किसी ठेकेदार को किसी चींज के बनबाने का ठेका दिया जाता है तो वह जरूरत के हिसाब से भी कम सामान डलवाकर काम पूरा करवा देता है। चाहें वह चींज चले या न चलें इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। चाहे सड़क के ठेकेदारो को देख लो। आज के समय में कोई भी सही ढंग से पैसे नहीं कमा रहा हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के भागलपुर क्षेत्र से आया है, जहां ललन कुमार और सुमन कुमार नाम के दो ठेकेदार नल-जल का काम कर रहे हैं। जिनके घर बीती रात आईटी विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान आईटी विभाग ने उनके आवास से 50 लाख रुपये कैश बरामद किया था।

इतना ही नहीं छापेमारी दल को ठेकेदार ललन कुमार के घर से कई बेनामी संपत्ति के कागजात भी बरामद हुए थे। आज हो रही छापेमारी में बरामदगी के मामले में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Related posts

मिशन 2022: सपा कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बनीं रणनीति

Shailendra Singh

उत्तराखंड सरकार ने दी 1020 नर्सों की नियुक्ति करने की मंजूरी

Rani Naqvi

अयोध्या में बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 7 लोगों की मौत

bharatkhabar