केरल राज्य लॉटरी विभाग ने जारी किए निर्मल एनआर 196 लॉटरी के परिणाम

केरल राज्य लॉटरी विभाग ने निर्मल एनआर 196 लॉटरी के ड्रॉ के परिणाम घोषित कर दिए है. जिन लोगों ने आज केरल निर्मल लॉटरी का टिकट खरीदा है वे केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. लॉटरी परिणाम दोपहर 3 बजे से लाइव आना शुरू हुए हैं. निर्मल लॉटरी एनआर 196 का पहला इनाम 70 लाख रूपए हैं, जो टिकट नंबर ND 638915 और 10 लाख का दूसरा इनाम हैं. जो NG 178407 टिकट नंबर का लगा हैं. जबकि तीसरा इनाम 1 लाख रूपए और चौथा इनाम 50 हजार रूपए हैं. इसके अलावा कुछ विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 8000 रूपए दिए जाते है.
सरकारी गजट में प्रकाशित किए जाते हैं परिणाम
बता दें कि केरल निर्मल लॉटरी का सबसे कम सातवां इनाम 100 रुपये है। केरल लॉटरी विभाग 1 सप्ताह में कुल 108 लाख टिकट जारी करता है। लॉटरी विभाग की ओर से सलाह दी जाती है कि इनाम जीतने के बाद, केरल के सरकारी गजट में प्रकाशित होने वाले लॉटरी परिणामों से अपने टिकट नंबर का मिलान जरूर करें और अपनी लॉटरी को 30 दिनों के अंदर सरेंडर करें।
मिजोरम लॉटरी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग