featured देश

दादरी पहुंचे राहुल, कहा सरकार ने छेड़ा है गरीबों के खिलाफ युद्ध

Rahul 1 दादरी पहुंचे राहुल, कहा सरकार ने छेड़ा है गरीबों के खिलाफ युद्ध

नई दिल्ली। नोटबंदी से परेशान लोगों से से सहानुभति जताने आज नोएडा के दादरी पहुंचे। मंगलवार को राहुल गांधी दादरी के अनाज मंडी पहुंच कर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे थे। यहां पर उन्होंने लोगाें को संबोधित करते हुए एकबार फिर से सरकार पर हमला बोला, उन्हाेंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी करके गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, गरीबों को पैसों के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है, उन्होंने कैशलेस भारत बनाने को लेकर पर सरकार को आड़े हाथों लिया।

rahul
राहलु गांधी नें दादरी में संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी चाहत हैं कि देश के गरीबों का पैसा बैंको में ही फंसा रहे। लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आप लोगों को पैसों के लिए लगी लाइनों में कोई करोड़पति या फिर बिजनेसमैन दिख रहा है? क्या कोई ऐसा भी लाइनों में खड़ा है जिसके पास काला धन हैं? नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले दिन कहा कि यह कदम आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए है तो फिर आतंकियों के पास से नए नोट कैसे बरामद हुए।

Related posts

मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज कराएंगे मुकदमा , मेरे खिलाफ राजनीतिक षणयंत्र रचा गया : डॉ अलका राय

sushil kumar

श्री अमरनाथजी यात्रा-2020 पर अभी कोई फैसला नहीं..

Mamta Gautam

निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिका धनंजय सिंह ने वापस ली

sushil kumar