featured जम्मू - कश्मीर

श्री अमरनाथजी यात्रा-2020 पर अभी कोई फैसला नहीं..

श्री अमरनाथजी यात्रा-2020 पर अभी कोई फैसला नहीं..

जम्मू कश्मीर से रवि कुमार की रिपोर्ट

जम्मू, 24 जून: श्री अमरनाथजी यात्रा-2020 पर जम्मू कश्मीर सरकार और श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की तरफ से फिलहाल अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है पर बोर्ड के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने प्रशासन को यात्रा से सम्बंधित सभी बुनियादी तैयारियों को सुनिश्चित करने करने पर बल दिया है.

 

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और उपराजयपाल ने मंगलवार को बैठक कर श्री अमरनाथजी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. हालांकि, यात्रा के संबंध में निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा पर उन्होंने बैठक के दौरान स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, राशन/एलपीजी आपूर्ति, बिजली, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, दूरसंचार,आपदा प्रबंधन आदि सहित सभी तैयारियों पर विस्तार से बातचीत की और इन्हे सुनिश्चित करने को कहा.

amarnath श्री अमरनाथजी यात्रा-2020 पर अभी कोई फैसला नहीं..
दूरदर्शन द्वारा पवित्र गुफा से सुबह शाम की आरती के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था कर रहा श्राइन बोर्डयात्रा सम्बन्धी तैयारियों की जानकारी उप राज्यपाल को देते हुए बोर्ड के सीईओ बिपुल पाठक नेबताया कि पवित्र गुफा इलाके में शिविर पहले से ही स्थापित है और बर्फ हटाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है वहीँ बेस कैंप बालटाल और नीलग्रथ हेलिपैड अगले सप्ताह के भीतर तैयार होने की संभावना है। सीईओ ने आगे बताया कि बोर्ड दूरदर्शन के साथ मिलकर बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से सुबह और शाम की आरती के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था कर रहा है.

अलग अलग विभागों द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बालटाल ट्रैक पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चूका है जबकि सात पुलों में से पांच लॉन्च कर दिए गए हैं. पुलिस द्वारा सर्विस प्रोवाइडर्स की वेरिफिकेशन की जा चुकी है और वे तैनात किए जाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। पहलगाम विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा लोअर गुफा पर बनाये जा रहे एक नए हेलीपैड के काम की जानकारी लेते हुए उपराज्यपाल ने 30 जून, 2020 तक इसे तैयार करने के लिए निर्देश दिए.

उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि सुबह और शाम पूजा /आरती के साथ सभी अनुष्ठान 5 जुलाई (व्यास पूर्णिमा) से 3 अगस्त (रक्षा बंधन) तक पवित्र गुफा में होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से यात्रा के लिए व्यवस्थाओं को तैयार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने को कहा और पहले से ही किए गए कार्यों की सराहना की.

https://www.bharatkhabar.com/rebel-mlas-brought-threat-to-manipur-government/

वहीँ श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और पर्यटन विभाग (यात्रा के लिए नोडल विभाग) को यात्रा के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया.

Related posts

मतदान के दौरान ही मोदी पर राहुल बरस पड़े, बोले न तो रोजगार मिला और नही आए अच्छे दिन

bharatkhabar

राजस्थान: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट बने प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष

rituraj

महंगाई का जोरदार झटका! 105 रुपए महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

Neetu Rajbhar