featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट बने प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष

राजस्थान: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट बने प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष

नई दिल्ली:राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी दे दी है। गुरुवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौ समितियों की घोषणा की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन्वय समिति का अध्यक्ष और अजमेर के सांसद रघु शर्मा को कैंपेनिंग कमेटी की कमान सौंपी गई है।

 

pilot 1 राजस्थान: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट बने प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष

 

ये भी पढें:

 

 

दिल्लीःइंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 5 से 7 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय बहुरुपिया उत्सव’ का आयोजन होगा
सीएम रावत नई दिल्ली में नितिन गडकरी के साथ आयोजित बैठक मे सम्मिलित हुए

 

कांग्रेस पार्टी आलाकमान के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने सभी प्रमुख नेताओं को एक जुट करने की है इसलिए हर किसी को अहम जिम्मेदारी से नवाजा गया है। अब तक पार्टी और आरएसीए के दायित्वों से बेदखल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को पब्लिसिटी और पब्लिकेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया दिया गया है। वहीं, प्रदेश इलेक्शन कमेटी में पायलट के अलावा 44 नेता होंगे।

इलेक्शन कमेटी में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सह अध्यक्ष और रमेश मीणा संयोजक होंगे। इसके अलावा कैंपेनिंग कमेटी में 60 नेता होंगे और घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष हरीश चौधरी को बनाया गया है, इसमें बीडी कल्ला,चंद्रभान और दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत 53 नेता शामिल हैं। मीडिया एंड कोआर्डिनेशन कमेटी विधायक गोविंद सिंह डोटासरा देखेंगे और अर्चना शर्मा सह अध्यक्ष होंगी। पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल अनुशासन समिति, रेहाना रियाज प्रोटोकाल कमेटी और पूर्व मंत्री प्रसादी लाल मीणा ट्रांसपोर्ट एंड एकोमोडेशन कमेटी के चेयरमैन होंगे।

 

ये भी पढें:

 

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
नई दिल्ली में सीएम रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता की, जाने क्या कहा

 

By: Ritu Raj

Related posts

जनसूचना अधिकार कानून का युवा कांग्रेस ने किया विरोध, बताया पहले से कमजोर

bharatkhabar

11 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

Karnataka Elections: बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किमी लंबा मेगा रोड शो, लाखों की उमड़ी भीड़

Rahul