Breaking News featured देश

आयकर विभाग की छापेमारी में आरबीआई का अफसर गिरफ्तार

Income tax 1 आयकर विभाग की छापेमारी में आरबीआई का अफसर गिरफ्तार

बेंगलुरु। फनोटबंदी के बाद से लगातार आयकर विभाग छापेमारी कर अघोषित और कालेधन वालों पर सिकंजा कसे हुए है। इसी क्रम में मंगलवार को आयकर विभाग ने आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोटों को बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी के साथ सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने पुराने नोटों को गैरकानूनी रुप से बदलवाने को लेकर 7 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया है, उनके पास से 93 लाख के नए नोट बरामद किए गए हैं।

income-tax

सोमवार को बैंक की छापेमारी में मिले थे 157 करोड़-  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजस्थान के जयपुर स्थित इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में छापेमारी की  और वहां से करीब 157 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। पैसाें के अलावा छापेमारी में 2 किलो सोना भी जब्त किया गया । बताया जा रहा है कि यह बैंक विल्फर्ड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही थी। जब्त किए गए राशि में करीब 138 करोड़ के नए नोट बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद से देशभर में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में यह अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बैंक पर छापेमारी की जिसमें 157 करोड़ की अघोषित राशि बरामद की गई। गौरतलब है कि आयकर विभाग इन दिनों बड़ी सख्ती के साथ छापेमारी कर रही है।

कर्नाटक में रेड के दौरान 5.70 करोड़ रुपए बरामद- ईडी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में छापेमारी की जिसके दौरान उसे बाथरुमें 5.70 करोड़ रुपए मिले हैं। इस छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 4 बैंक अधिकारियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल ईडी इन लोगों से पूछताछ कर रही है। बीते 35 दिनों में लगातार ईडी और इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रहा है जिसके चलते उसे 500 के पुराने और 2000 रुपए के नोटों की गड्डियां मिल रही है।

असम में 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद– असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गुवाहाटी में एक व्यवसायी के घर से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 और 500 रुपये के नए नोट बरामद किए हैं। सीआईडी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि देर सोमवार हरजीत सिंह बेदी के घर में छापेमारी कर यह रकम बरामद की गई। अधिकारी ने कहा, “हमें बेदी के घर में बड़ी मात्रा में काला धन छिपाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने बेलतोला इलाके में स्थित उनके घर में छापा मारा। अधिकारी ने कहा, “रकम बेदी के घर के बाथरूम में बने एक गुप्त लॉकर में छिपाई गई थी। उन्होंने कहा, “हमने आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है और वे उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि पूरा देश जब नए नोटों को लेकर संघर्ष कर रहा है तो उन्हें इतनी बड़ी रकम कैसे मिली। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और अगर आयकर की पूछताछ में पाया गया कि यह रकम उनकी आय से अधिक है, तो सीआईडी भी उनके खिलाफ मामला दर्ज करेगी।

 

Related posts

नेशनल हेराल्ड हाउस: सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को मिली राहत, नहीं खाली करना होगा हाउस

bharatkhabar

आज का पंचांग: जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Rahul

कोरोना के बीच चीन में एक महिला रख सकेगी कई पति , महिलाओं को क्यों मिली इतनी आजादी?

Mamta Gautam