Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

राहुल गांधी ने पीएम को मारा ताना, कहा- दशहरा पर रावण का नहीं नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का जलाया गया पुतला

7afd1511 0b34 422b 8273 fc8bab804c40 राहुल गांधी ने पीएम को मारा ताना, कहा- दशहरा पर रावण का नहीं नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का जलाया गया पुतला

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कि बुधवार यानि 28 अक्टूबर 2020 को बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण सुबह से शुरू हो चुका है। इसी के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टीयां दूसरे क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक बिहार में रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच राहुल ने चंपारण से रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये तीन किसान कानून लाकर किसानों के खेतों पर आक्रमण किया गया है।

राहुल गांधी ने किया पायलट प्रोजेक्ट का ज़िक्र-

बता दें कि बिहार में आज यानि बुधवार को 71 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने पश्चिमी चंपारण में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि पूरे पंजाब में दशहरा पर रावण का पुतला नहीं जलाया जा रहा, बल्कि नरेंद्र मोदी जी, अंबानी और अडानी जी का पुतला जलाया जा रहा है। किसान कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “ये जो तीन कानून नरेंद्र मोदी लाए हैं, जिसका पहले पायलट प्रोजेक्ट बिहार में किया गया था। ये तीन कानून हिंदुस्तान के, बिहार के किसानों पर आक्रमण है. आपके खेतो पर आक्रमण है।” उन्होंने कहा कि बिहार में 2006 में मंडी और एमएसपी के सिस्टम को नष्ट किया गया था। बिहार के किसान को अपनी मेहनत के लिए, अपनी खून पसीने के लिए सही दाम नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दशहरे पर उनका पुतला जलाया जा रहा है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि जो नीतीश जी ने 2006 में बिहार के साथ किया। वही आज प्रधानमंत्री पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के साथ कर रहे हैं।

महात्मा गांधी को किया याद-

राहुल गांधी ने अपने भाषण में महात्मा गांधी का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “बिहार की शक्ति को समझिए. जब महात्मा गांधी, दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति से लड़ने जा रहे थे। इंग्लैंड उस वक्त दुनिया का सबसे ताकतवर देश था। जब गांधी जी हिंदुस्तान की शक्ति का प्रयोग करने जा रहे थे तो वो हरियाणा नहीं गए, वो केरल नहीं गए वो उत्तर प्रदेश नहीं गए, वो चंपारण गए, वो बिहार में गए। वो इधर आए क्योंकि उन्हें मालूम था अगर हिंदु्स्तान को खड़ा करना है, अगर हिंदुस्तान को अंग्रेज़ों से लड़ना है, तो लड़ाई बिहार से शुरू होगी, चंपारण से शुरू होगी।”

Related posts

जनवादी-महान दल की रैलियों की भीड़ बता रही खत्म होगा भाजपा का अंधेरराज: सपा

Aditya Mishra

इजरायल के प्रधानमंत्री और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Rahul

इनसे सीखें: गरीबों के निशुल्क इलाज के लिए युवाओं ने शुरू किया प्रोजेक्ट वन मोर ब्रीद

Pradeep Tiwari