featured यूपी

इनसे सीखें: गरीबों के निशुल्क इलाज के लिए युवाओं ने शुरू किया प्रोजेक्ट वन मोर ब्रीद

Project One Breathe, Bareilly, Round Table India, Bareilly Round Table, Pawan Agarwal Bareilly, Bareilly Round Club Chairman Pawan Agarwal

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार के साथ सामाजिक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। बरेली के युवाओं की टीम शनिवार को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम मेडिकल कॉलेज में बने कोरोना अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए।

Project One Breathe, Bareilly, Round Table India, Bareilly Round Table, Pawan Agarwal Bareilly, Bareilly Round Club Chairman Pawan Agarwal

बरेली राउंड क्लब 45 और 41नर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में बने 100 बेड के एल-टू अस्पताल को बाईपैप मशीन, मल्टीपैरा मॉनीटर और दूसरा सामान दिया। बरेली राउंड क्लब के चेयरमैन पावन अग्रवाल ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया ने प्रोजेक्ट वन मोर ब्रीद शुरू किया है। आज का कार्यक्रम उसी पहल का हिस्सा है।

Project One Breathe, Bareilly, Round Table India, Bareilly Round Table, Pawan Agarwal Bareilly, Bareilly Round Club Chairman Pawan Agarwal

राउंड टेबल इंडिया देश भर में लोगों को कोरोना से जागरूक करने और अस्पतालों में इलाज के लिए मुफ्त संसाधन उपलब्ध कराने की कवायद में जुटी है। संस्था के इस अभियान में देशभर के हजारों युवा जुड़े हैं। जो, समाजसेवा के लिए खुलकर आगे आ रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति, हेमंत अग्रवाल, आदित्य मूर्ति, मयूर गुप्ता, अभिषेक ग्रोवर और प्रियांक खंडेलवाल मौजूद रहे। युवाओं की इस टीम ने बताया कि जरूरतमंदों के मुफ्त इलाज के उपकरण उपलब्ध कराने और समाजसेवा के दूसरे कार्यों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Project One Breathe, Bareilly, Round Table India, Bareilly Round Table, Pawan Agarwal Bareilly, Bareilly Round Club Chairman Pawan Agarwal

इस तरह काम करते हैं अलग-अलग उम्र के लोग

राउंड टेबल इंडिया के दो क्लब हैं। एक में 40 वर्ष तक की उम्र के लोग काम करते हैं। वह हर जिले की राउंड टेबल क्लब का हिस्सा होते हैं। इस उम्र के अधिक के लोग 41नर क्लब का हिस्सा होते हैं। संस्था देशभर के सक्षम युवाओं को साथ जोड़कर जगह-जगह जरूरतमंदों की मदद करती है।

Related posts

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा पहुचा 104 पर, जांच के लिए पहुंचेगी केंद्र की हाईलेवल टीम

Rani Naqvi

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव, दोपहर 12 हुए थे अस्पताल में भर्ती

Rani Naqvi

हिमाचल प्रदेश के इन 6 जिलों में बिगड़ा मौसम, कल से 10 दिसंबर तक रहेगा साफ़

Rahul