featured Breaking News उत्तराखंड देश

भाजपा सांसद बीसी खंडूरी को राहुल गांधी ने सराहा, कहा सच बोलने पर मोदी ने इन्हें बाहर कर दिया

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- 'इट्स नॉट ब्रेकिंग, इट्स ब्रोकेन'

एजेंसी, देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद बीसी खंडूरी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीसी खंडूरी डिफेंस से जुड़ी संसदीय कमिटी के चेयरमैन थे लेकिन सच बोलने की वजह से उन्हें हटा दिया गया। बता दें कि बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।

उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है।’ वहीं जीएसटी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जीएसटी ने छोटे-मीडियम सेक्टर के बिजनस बर्बाद कर दिए। मैं नरेंद्र मोदी के बदले में आपसे माफी मांगता हूं। उन्होंने जो गलती की वह हम सही करेंगे।’

राहुल गांधी ने देहरादून की रैली में चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा, ‘4 साल में अच्छे दिन आएंगे से चौकीदार चोर है का नारा आ गया।’ उन्होंने कहा, ‘मनीष खंडूरी जी के पिता जी बीसी खंडूरी डिफेंस से जुड़ी संसदीय कमिटी में थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा की। खंडूरी जी ने सेना के पास हथियार की कमी का मामला उठाया तो उन्हें संसदीय कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया।’

उन्होंने कहा, ‘खंडूरी जी के पिता अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए और सेना के लिए दे दी लेकिन संसद की कमिटी में एक सवाल उठाने के बाद उनके साथ क्या हुआ? क्या खंडूरी जी ने सच बोलकर गलती की? उन्होंने सच बोला कि देश की सुरक्षा का मामला है लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने एक देशभक्त को कमिटी से उठाकर फेंक दिया।’

Related posts

अगले हफ्ते से रूस में लगेगा कोरोना का टीका, राष्ट्रपति पुतिन ने की घोषणा

Hemant Jaiman

कांग्रेस में आया राहुल राज, निर्विरोध चुने गए पार्टी अध्यक्ष

Breaking News

जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

Rahul