featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

211223 putin mb 0931 ff3ec9 जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले दो महीने से जारी है। इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ा बयान दिया।

यह भी पढ़े

ELON MUSK अच्छे आदमी, वे TWITTER को सुधारेंगे- TRUMP,  कर सकते हैं वापसी

उन्होंने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रखने की बात तो की है लेकिन साथ ही तृतीय विश्व युद्ध के “वास्तविक” खतरे की चेतावनी भी दे डाली।

यूक्रेन के नजरिए की सर्गेई लावरोव ने की आलोचना

रूस की समाचार एजेंसियों के मुताबिक सर्गेई लावरोवी ने शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन के नजरिए की आलोचना करते हुए कहा, “अच्छी इच्छा की अपनी सीमाएं होती हैं। लेकिन अगर यह दोनों तरफ से बराबर नहीं है तो यह बातचीत की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है।”

Ukraine Russia War जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

ज़ेलेंस्की पर बातचीत का “नाटक” करने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि ‘लेकिन हम यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह वार्ता जारी रहेंगी’। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ज़ेलेंस्की पर बातचीत का “नाटक” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक अच्छे एक्टर हैं। उन्होंने आगे कहा, “अगर आप ध्यान से देखें और ध्यान से पढ़ें कि वह क्या कहते हैं तो आप हजारों विरोधाभास पाएंगे।”

तीसरे विश्व युद्ध का खतरा “वास्तविक”

मौजूदा तनावों को देखते हुए रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ‘तीसरे विश्व युद्ध का खतरा “वास्तविक” है। उन्होंने कहा कि खतरा गंभीर है, यह वास्तविक है, आप इसे कम करके नहीं आंक सकते।’ यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ सब कुछ निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगा। रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि लेकिन इस समझौते के मापदंडों को उस समय की लड़ाई की स्थिति से परिभाषित किया जाएगा जो समझौते के वास्तविकता बनने के समय होगी।

Screenshot 2022 02 24 130448 जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

अमेरिका की तरफ से भी आया बड़ा बयान

रविवार को अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड में मीडिया से बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका, रूस को “कमजोर” देखना चाहता है। ताकी वह अन्य देशों के लिए खतरा न बन सके है।

यूक्रेन को 713 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता

इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन की सरकार और 15 अन्य सहयोगी यूरोपीय सरकारों को अतिरिक्त 713 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है।

AAU438W जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

Related posts

नसीरुद्दीन शाह ने कहा- यह मेरा मुल्क है मुझे भारत से कोई नहीं निकाल सकता

Ankit Tripathi

सहारनपुर के मिर्जापुर कस्बे की मस्जिद में इक्कठा होकर नमाज पढ़ने वालों पर पुलिस ने 16 लोगों पर दर्ज किया केस

Shubham Gupta

सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अप्रयुक्त भूमि खरीदने के निर्णय पर जताई सहमति, अब बनेगा मसौदा

Trinath Mishra