featured पंजाब

कांग्रेस पर फिर हमलावर हुए कैप्टन अमरिंदर, कहा- सिद्धू के कॉमिक स्टाइल से ज्यादा प्रभावित कांग्रेस, गलत को सही बताने की कोशिश

amrinder singh कांग्रेस पर फिर हमलावर हुए कैप्टन अमरिंदर, कहा- सिद्धू के कॉमिक स्टाइल से ज्यादा प्रभावित कांग्रेस, गलत को सही बताने की कोशिश

पंजाब कांग्रेस में सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार कांग्रेस पार्टी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस असफलताओं से भागने वाली पार्टी है।

सिद्धू के कॉमिक स्टाइल से ज्यादा प्रभावित हुई कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस में सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार कांग्रेस पार्टी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस असफलताओं से भागने वाली पार्टी है। कैप्टन ने कहा कि दुख होता है कि कांग्रेस अपनी असफलताओं से भाग रही है और झूठ के जरिए अपने ‘गलत’ को सही बताने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस होता है कि कांग्रेस अब सिद्धू के कॉमिक स्टाइल से ज्यादा ही प्रभावित हो गई है।

‘कांग्रेस झूठ बोलने के मामले मे भी कॉर्डिनेट नहीं कर पा रही’

कांग्रेस पर हमलावर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पैनिक में आ चुकी है। पार्टी के नेता जैसे बयान दे रहे हैं, उससे ये साफ हो जाता है। अभी सिर्फ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है। रावत और सुरजेवाला दोनों ने एक ही मुद्दे पर अलग-अलग दावे कर डाले, ऐसे में कैप्टन ने इस मौके को भुना लिया। उन्होंने कहा कि पहले सुरजेवाला कहते हैं कि 78 विधायकों ने मेरे खिलाफ चिट्ठी लिखी थी। रावत कहते हैं कि 43 ने लिखी थी। कल बोलेंगे कि 117 विधायकों ने लिखी थी। यहीं तो कांग्रेस की हालत है ये लोग झूठ बोलने के मामले में भी कॉर्डिनेट नहीं कर पा रहे हैं।

सिद्धू को जरूरत से ज्यादा ताकत दे दी गई है- कैप्टन

वहीं अपने बयान में एक बार फिर कैप्टन सिद्धू पर हमलावर होते नजर आए। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस द्वारा सिद्धू को जरूरत से ज्यादा ताकत दे दी गई है।  वे अभी एक तानाशाह की तरह अपनी शर्तें रख भी रहे हैं और उन्हें मनवाने का भी प्रयास कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा पंजाब में लोगों ने शायद कांग्रेस में भरोसा खो दिया है, लेकिन उनमें नहीं खोया है।

Related posts

पंजाब का जालंधर कोरोना संक्रमित 69 केसों के साथ टॉप पर पहुंचा

Rani Naqvi

गोवा सरकार जल्द लगाएगी सार्वजनिक जगाहों पर शराब पीने पर रोक

Rani Naqvi

कभी बने थे मिसाल, लालच ने लगाया कलंक, पढ़िए भ्रष्टाचार की अनोखी दास्तां

Shailendra Singh