featured पंजाब राज्य

Punjab Election: पिता की विरासत बचाने के लिए सियासी मैदान में कूदी तीन बेटियां

सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत Punjab Election: पिता की विरासत बचाने के लिए सियासी मैदान में कूदी तीन बेटियां

पंजाब (Punjab Election) में आगामी 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इन 117 विधानसभा सीटों पर कुल 1,304 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमानी उतरेंगे। ऐसे में पंजाब की सियासत में सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं जहां बीते कुछ दिनों से बड़े-बड़े नेता प्रदेश की जनता के बीच घूम घूम कर संवाद कर रहे हैं।

वही विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए कुछ राजनेताओं ने चुनावी दंगल में अपनी बेटियों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है। यहां हम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया, सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत की बात कर रहें है। जो इन दिनों पार्टी के प्रचार व जनता से वोट मांगने के लिए लगातार संवाद कर रही है।

केजरीवाल की बेटी हर्षिता कर रही है चुनाव प्रचार 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता बीती 11 फरवरी से अपनी मां सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब में चुनाव प्रचार में लगी हुई है इस दौरान वह पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत मान के लिए जनता से वोट मांग रही है। जो मान संगरूर की धुरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़े हैं। आपको बता दें इससे पहले 2020 में हर्षिता दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था।

बता दे हर्षिता आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट है और छात्रों और युवाओं को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित करती है वो कहती हैं कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो छात्रों के हित के बारे में सोचती है वही अपने पिता अरविंद केजरीवाल की तरह हर्षिता ने भी चुनावी रैलियों में दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में स्वास्थ्य एवम शिक्षा के हालात बेहतर हुए हैं।

परिवार के गढ़ को बचाने में लगी नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया

वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के लिए पूरे पंजाब में प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी खुद की अमृतसर विधानसभा सीट पर प्रचार करने का मौका नहीं मिल रहा। इस सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू का मुकाबला अकाली दल के कद्दावर नेता विक्रमजीत सिंह और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगजीत कौर से हैं। 

ऐसे में अपनी व्यस्तता की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व सीट पर चुनाव प्रचार की बागडोर अपनी बेटी राबिया के हाथ में सौंप दी है। क्योंकि अमृतसर विधानसभा सीट सिद्धू परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। ऐसे में बेटी राबिया यह सुनिश्चित करने में जुटी हुई है कि किसी भी कीमत में यह सीट उनके पिता के हाथ से ना निकल जाए। बता दे राबिया 26 वर्ष की हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर है। 

जलालाबाद विधानसभा सीट से पिता के लिए वोट मांग रही हैं हरकीरत कौर

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पोती और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही है। सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया है ऐसे में सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार हैं। 

आपको बता दें हरकीरत कौर 25 वर्ष की हैं जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की है। और उन्होंने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। जानकारी के मुताबिक हरकीरत आगे संयुक्त राष्ट्र को लेकर काम करना चाहती हैं। 

 

Related posts

आखिरकार बिहार का ये टॉपर भी निकला फरेबी, दर्ज हुई FIR

Srishti vishwakarma

पंचायत चुनाव के लिए कल डाले जाएंगे वोट, आप भी जान लें ये जरूरी बातें

Aditya Mishra

दिल्ली: फार्म हाऊस में बेखोफ चल रहा था सट्टेबाजी का खेल, 30 गिरफ्तार

Breaking News