Breaking News featured देश

पंजाब विस चुनावः कई इलाकों में वोटिंग मशीनें खराब, वोटिंग प्रभावित

punjab assembly 2 पंजाब विस चुनावः कई इलाकों में वोटिंग मशीनें खराब, वोटिंग प्रभावित

पटियाला। 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण में पंजाब और गोवा में मतदान हो रहा है। पंजाब में शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के पहले ही घंटे में कई जगह वोटिंग मशीनें खराब हो गई। जिसके कारण मतदान बाधित हो गया। पंजाब के पटियाला जिले के अधीन आते नाभा, मुक्तसर साहिब, होशियारपुर आदि जिलों में वोटिंग मशीनें खराब होने के कारण करीब बीस मिनट तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही।

पंजाब के मजीठा में बूथ नम्बर 42 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ।

punjab assembly 2 पंजाब विस चुनावः कई इलाकों में वोटिंग मशीनें खराब, वोटिंग प्रभावित

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 19749964 ( 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार ) है। जिनमे से 10440310 (1 करोड़ 4 लाख) मतदाता पुरुष हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 9309274 ( 93 लाख ) है। अन्य वोटरों की संख्या 415 है। ये वोटर 117 सीटों पर अपना भाग्य आजमाने के लिये खड़े 1145 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। इनमें से 81 महिला उम्मीदवार हैं। चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पूरे प्रदेश में 200 से अधिक अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Related posts

केस वापसी बिना घर वापसी नहीं, सिंधु बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक हुई खत्म

Neetu Rajbhar

बर्थडे स्पेशल: देखने अब ऐसा लगता है आशिकी जैसी सुपरहिट फिल्म का हीरो

Rani Naqvi

गलती से भेजा गया टिकटॉक डिलीट करने का मैसेज, अमेजन ने दिया बयान

Rani Naqvi