दुनिया Breaking News Sputnik News - Hindi-Russia

ईरान से ट्रंप की दो टूक, आग से ना खेलने की दी चेतावनी

trump 1 ईरान से ट्रंप की दो टूक, आग से ना खेलने की दी चेतावनी

वॉशिंगटन। सत्ता संभालने के बाद ही विरोधों का सामना कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से सख्त लहजे में कहा है कि वो आग से खेल रहा है। वो पूर्व राष्ट्रपति ओबामा कि तरह दयालु नहीं है जो उसे माफी देते रहें।

trump 1 ईरान से ट्रंप की दो टूक, आग से ना खेलने की दी चेतावनी

ट्विटर पर चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ये देश आग से खेल रहा है, मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं हूं।” बता दें कि बता दें कि ईरान ने मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था, जिसके बाद ट्रम्प ने तेहरान के मिसाइल प्रोग्राम पर रोक लगाने की बात कही थी।

बता दें कि अमेरिका ने ईरान द्वारा मिसाइल टेस्ट किए जाने के बाद सीधे तौर पर एटमी डील को खत्म नहीं की है लेकिन अमेरिका द्वारा लगातार ईरान पर दवाब बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं मिसाइल टेस्ट किए जाने के बाद अमेरिका अब तक 13 लोगों पर प्रतिबंध लगा चुका है जबकि कई कंपनियां ब्लैकलिस्ट की जा चुकी हैं।

अमेरिका द्वारा ब्लैक लिस्ट की गई कंपनियों में ईरान, लेबनान, चीन के लोग और वो कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने बैलेस्टिक मिसाइल टेक्नोलॉजी हासिल करने में मदद की। ब्लैकलिस्ट की गई कंपनियों को अमेरिका या फिर US नागरिकों के साथ कारोबार करने से पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।

Related posts

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फंसे ‘अली-बजरंग बली’ के विवाद में

bharatkhabar

अब रेलवे वसूलेगा यूजर चार्ज, यात्रा करने से पहले एक बार जरूर जानें

Trinath Mishra

लंदन में घूसे खाने वाले पाक मंत्री ने कहा भारत से होगा युद्ध, अक्टूबर में होगा हमला?

Trinath Mishra