featured Breaking News यूपी

शाह के बाद आज मेरठ में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार

modi relly 1 शाह के बाद आज मेरठ में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार

मेरठ। 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार कर रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही हैं। प्रदेश में शनिवार का दिन रैलियों का होने वाला है। शनिवार को भाजपा के दिग्गज चुनावी रण में उतरकर पार्टी के उम्मीदवारों के वोट मांगेंगे।

modi relly 1 शाह के बाद आज मेरठ में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बिसौली, एटा, फतेहाबाद और फतेहपुर सिकरी में और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मथुरा, हाथरस और फिरोजाबाद में रैलियां कर ने वाले हैं।

मेरठ में मोदी की रैली के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि मोदी शनिवार को 1.30 बजे मेरठ पहुंचेंगे। वह तीन बजे तक रहेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने खासी तैयाारियां की है ताकि भारी संख्या में लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचे।

अखिलेश भी रण में

एक तरफ भाजपा के दिग्गज चुनावी रण में उतरेंगे तो दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से अखिलेश यादव कानपुर में कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। कानपुर में रैली करने के बाद अखिलेश यादव रसूलाबाद और अकबरपुर में रैलियां करेंगे। वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती बरेली में रैली करेंगे।ट

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अखिलेश और मोदी की होने वाली रैली के लिए प्रशासन भी सख्त हो गया है। रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बाहर से भी फोर्स मंगवाई गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की जाएगी।

गौरतलब है कि यूपी में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस-सपा गठबंधन, बीजेपी और बसपा के बीच कांटे की टक्कर है।

मोदी के शेड्यूल पर एक नजर

– 1.15 बजे पीएम मोदी दिल्ली से उड़ान भरेंगे।
– 1.50 पर मेरठ हेलीपैड पर उनका विमान लैंड करेगा।
– 1.55 पर सड़क मार्ग से वह माधव कुंज की ओर रवाना होंगे।
– 2 बजे पीएम रैली स्थल पर पहुंचेंगे। 3 बजे तक रैली स्थल पर रहेंगे।
– 3.15 पर वापसी के लिए उड़ान भरेंगे।

Related posts

लखनऊ: आखिर क्यों तबादला नीति से भड़क उठा स्वास्थ्य संगठन, जानिए वजह

Shailendra Singh

यूएस में कोरोना वायरस के कारण लगी इमरजेंसी, शाहरुख खान की बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

US Bureau

Gautam Adani : दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर बने गौतम अडानी, बर्नार्ड आरनॉल्ट को छोड़ा पीछे

Rahul