featured यूपी

लखनऊ: आखिर क्यों तबादला नीति से भड़क उठा स्वास्थ्य संगठन, जानिए वजह

लखनऊ: आखिर क्यों तबादला नीति से भड़क उठा स्वास्थ्य संगठन, जानिए वजह

लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में तबादले में अनियमितता का गंभीर आरोप लगाते हुए तबादलों को तत्काल निरस्त करने की मांग उठाई है। आरोप है कि कई कर्मचारियों का समायोजन के नाम पर तबादला किया गया है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कहना है कि कई पति-पत्नी दोनों कर्मियों को नीति विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में नियुक्त किया गया है। उनका कहना है कि अगर इन तबादलों को निरस्त नहीं किया जायेगा तो सभी कर्मचारी आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को लखनऊ सहित 27 जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती कर दी गई। भदोही, लखीमपुर और बुलंदशहर के सीएमओ अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे। इन्हें तबादले के बाद जौनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ में सीएमओ का ही पद मिला है जबकि अन्य को वरिष्ठ परामर्शदाता, संयुक्त निदेशक व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) बनाया गया है।

Related posts

Nuh Violence: नूंह हिंसा को भड़काने वाले आरोपी बिट्टू बजरंगी को किया गिरफ्तार

Rahul

नोएडा- पुलिस ने तीन बिल्डरों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

Pradeep sharma

केरल के बाद छह राज्यों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rituraj