उत्तराखंड featured राज्य

राज्य पुलिस द्वारा निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कि लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए

राज्य पुलिस द्वारा निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कि लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए

उत्तराखंडः राज्य में  18 नवंबर को होने वाले नगर निकाय निर्वाचन-2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु राज्य पुलिस द्वारा दिनांक 15- अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता प्रभावित होने के पश्चात् निरंतर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये उचित पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। नागर निकाय निर्वाचन में जिन आसामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के द्वारा अफवाह एवं गड़बड़ी करने की आशंका व्यक्ति की जा रही है,उनको निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पाबन्द किया गया है साथ ही अवैध शराब, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ के परिवहन पर रोक लगाते हुये सभी जनपदों द्वारा कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त जिन-जिन शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय निर्वाचन होने हैं।

 

राज्य पुलिस द्वारा निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कि लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए
राज्य पुलिस द्वारा निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने कि लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए

इसे भी पढ़ेःBJP प्रत्याशी ने रैली निकाल कर उड़ाई यातायात और निर्वाचन आयोग की धज्जियां

 

आपको बता दें कि चुनाव के मद्देनजर -9399 लाईसेंसी शस्त्रों को जमा किये जाने की भी कार्यवाही राज्य पुलिस द्वारा की गयी है। नगर निकाय निर्वाचन को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध मे जनपदों द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2018 को वीडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से की गई है। नागर निकाय निर्वाचन-2018 हेतु राज्य में कुल-1258 केन्द्र एवं 2665 मतदेय स्थल 107 जोन, 282 सैक्टर बनाये गये हैं और 52 बैलट बॉक्स सुरक्षा (स्ट्रॉग रूम) बनाये गये है। मतदान केन्द्रों, जोनो और सैक्टरों में निर्वाचन ड्यूटी हेतु कुल लगभग-10,000 पुलिस कर्मी 4000 होमगार्डस तथा 2000 प्रान्तीय रक्षक दल तथा 25 कम्पनी पीएसी बल को लगाया गया है।

इसे भी पढ़ेःमध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 15-10-2018 को नागर निकाय की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात् धारा 107/116/151 द.प्र.सं. के अन्तर्गत सम्पूर्ण राज्य में 1992 मामले 53616 चालान 6198 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया। साथ ही 110 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत भी 103 लोगों को मुचलके पर पाबन्द किया गया है। अवैध शराब के परिवहन की चैकिंग के अन्तर्गत राज्य में 383 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत 393 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनसे लगभग 15000 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है।

इसे भी पढे़ःराज्य निर्वाचन आयुक्त ने निकाय चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षकों को दिए दिशा निर्देश

आपको बाता दें कि इस अवधि में चैकिंग के दौरान शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत 78 अभियोग पंजीकृत किये गये।जिसमें 78 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिनके कब्जे से 1 पिस्टल, 25 तमंचे व अन्य अवैध शस्त्र बरामद किये गये। निरंतर पुलिस चैकिंग के दौरान राज्य पुलिस द्वारा 66 अभियोग अवैध मादक पदार्थ बरामद करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किये गये एवं 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से लगभग 25 किलो चरस 89 किलो गांजा, 176 ग्राम स्मैक व अन्य अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी की गयी।

अजस्र पीयूष

Related posts

घोषणापत्र में कांग्रेस कर सकती है इन चीजों का समावेश, देखें चुनावी रणनीति का प्रमुख मुद्दा

bharatkhabar

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 

Rani Naqvi

02 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, राहुकाल का समय

Rahul