featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःमुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना के बारे में PMO के सचिव को जानकारी दी

उत्तराखंडःमुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना के बारे में PMO के सचिव को जानकारी दी

प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव अरूण गोयल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अवगत कराया कि चारधाम परियोजना 07 पैकेजों में स्वीकृत है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश में 53 कार्य स्वीकृत है, जिनमें से स्वीकृति प्राप्त 37 योजनाओं में 28 योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी, तथा बताया कि 7 कार्यों में निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, जिस पर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जायेगा।उत्पल कुमार ने बताया कि पूरी परियोजना में 4 कार्यदायी संस्थाओं यथा राज्य लोनिवि,एन.एच.आई.डी.सी.एल.तथा सीमा सड़क संगठन द्वारा कार्य किया जा रहा है।

 

उत्तराखंडःमुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना  के बारे में PMO के सचिव को जानकारी दी
उत्तराखंडःमुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना के बारे में PMO के सचिव को जानकारी दी

इस भी पढ़ेःमुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आर्थिक अपराध के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए

पीएमओ कार्यालय सचिव ने बताया कि परियोजना में 87 प्रतिशत भूमि हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तथा भूमि के मुआवजे के रूप में 497 करोड़ रूपये वितरित किया गया है।मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव अरूण गोयल को बताया कि इस दौरान 3846 करोड़ रुपये से बनने वाली तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में 13 गांवों में से 12 गांवों की एनओसी प्राप्त हो चुकी है, तथा अवशेष हाटगांव से एनओसी प्राप्त किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। 105 करोड़ रुपये से बनने वाली देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन के लिये अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे का प्रकरण आपसी मध्यस्थता के द्वारा निस्तारित कर लिये जायेगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि 4295 करोड रूपये की लागत से बनने वाली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाईन के निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का 84 प्रतिशत मुआवजा वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड शासन की रिसेटलमेंट एवं रिहेबिलिटेशन पॉलिसी बना दी गई है। अवशेष मुआवजा भी शीघ्र पॉलिसी के तहत वितरित कर लिया जायेगा।

इसे भी पढ़ेःमुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में उड़ान के बारे में बैठक की

मुख्य सचिव ने 605.84 करोड़ रुपए से बनने वाली काशीपुर-सितारगंज सड़क परियोजना और चारधाम मार्ग कनेक्टिविटी सुधारीकरण परियोजना, टिहरी पम्प स्टोरेज प्लांट, फोर लेन छुटमलपुर-गणेशपुर तथा रूड़की-छुटमलपुर-सहारनपुर-यमुनानगर सड़क परियोजना के अधीन उत्तराखण्ड के स्तर पर होने वाली कार्यवाही की भी जानकारी दी।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली, अपर सचिव नियोजन रंजीत सिन्हा तथा संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं केन्द्रीय अधिकारी उपस्थित थे

अजस्र पीयूष

Related posts

उत्तराखंड-त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया समरसता अभियान का शुभारम्भ

mohini kushwaha

सोमनाथ चटर्जी के निधन पर भावुक हुईं सुमित्रा महाजन, कहा चटर्जी मेरे बड़े भाई के समान थे

mahesh yadav

कई कोशिशों के बाद बना Google का यह Doodle

Pradeep sharma