featured उत्तराखंड देश राज्य

PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रोटोकॉल मंत्री से ‘भारत खबर’ की खास चर्चा

PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रोटोकॉल मंत्री से 'भारत खबर' की खास चर्चा

आने वाली 7 नवम्बर को सूबे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है।इसको लेकर सूबे की राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी की ली है। इस कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री का स्वागत और सभा के सम्बोधन का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।वहीं कांग्रेस निकाय चुनाव में भाजपा की हो रही हार का डैमेज कंट्रोल को लेकर इस यात्रा पर निशाना साधे हुए है।

 

PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रोटोकॉल मंत्री से 'भारत खबर' की खास चर्चा
PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रोटोकॉल मंत्री से ‘भारत खबर’ की खास चर्चा

इसे भी पढ़ेःएनडी तिवारी के निधन पर सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर शोक जताया

सूबे के प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने भारत खबर से खास बात चीत कर यात्रा और उसके उद्देश्य के बारे में बताया। प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि उत्तराखंड के लोगों का ये सौभाग्य है कि पीएम मोदी पिछले दो वर्षों से दिपावली के दिन केदारनाथ आते है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए पीएम ने जो काम किया है वह प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के लगाव को दिखाता है।

इसे भी पढ़ेःउच्च शिक्षा परिषद की पांचवी बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की

भारत खबर के विशेष संवाददाता ने मंत्री से पूछा कि पूर्व सीएम हरीश रावत कहते हैं कि केदार घटी में उनके कार्यकाल में जो कार्य हुआ है उसके अलावा भाजपा एक ईंट भी नहीं लगा पाई है। इस पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश की झूठ बोलने वाली पार्टी है। जो 60 वर्षों में कुछ नहीं कर पाई है। वह आरोप लगा रही है।

रावत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं इस लिए उन्होंने कुछ कुछ कहने के लिए नहीं है। कांग्रेस सिर्फ झूठ आरोप लगाने में माहिर है।प्रोटोकॉल मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत को जनता ने सबक सिखा दिया है। अगर उन्होंने काम किया होता तो दो- दो जगह से चुनाव नहीं हार जाते।

पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप कि बीजेपी चुनाव का फायदा लेने के लिए पीएम का केदारनाथ दौरा आयोजित कर रही है। इस पर मंत्री ने कहा कि पीएम केदारनाथ के धाम आ रहे हैं अगर कांग्रेस को इसमें भी चुनाव को फायदा पहुंचने का डर सता रहा है तो कहीं न कहीं लगातार हो रही हार से वह बोखलाई हुई है।मंत्री ने कहा कि कांग्रस ने कोई काम नहीं किया इस लिए वहा झूठे आरेप लगा रही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

2019 विश्वकप जीतने के बाद संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर

mahesh yadav

मुजफ्फरनगरः जुड़वा बेटियां पैदा होने पर महिला के साथ मारपीट, दूसरी शादी के तैयारी में पति

Shailendra Singh

मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, दो मंत्री तत्काल प्रभाव से हटाए गए,दो नए शामिल

rituraj