featured उत्तराखंड देश राज्य

एनडी तिवारी के निधन पर सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर शोक जताया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक जताया है। रावत ने ट्वीट कर लिखा ‘उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

 

एनडी तिवारी के निधन पर सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर शोक जताया
एनडी तिवारी के निधन पर सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर शोक जताया

इसे भी पढ़ेःयूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 92 साल की उम्र में निधन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एनडी तिवारी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। विपक्षी दल में होने के बावजूद उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर रहकर सदैव अपना स्नेह बनाए रखा है। उन्होंने कहा तिवारी के जाने से भारत की राजनीति में जो शून्य उभरा है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। तिवारी देश के वित्तमंत्री,उद्योग मंत्री और विदेश मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड तिवारी के योगदान को कभी नहीं भुला पाएगा। नवोदित राज्य उत्तराखंड को आर्थिक और औद्योगिक विकास की गति से अपने पैरों पर खड़ा करने में तिवारी ने अहम भूमिका निभाई है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्ववीट-

एनडी तिवारी के निधन पर त्रिवेद्र सिंह रावत के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है। आपको बता दें कि यूपी सीएमओ ट्विटर एकांउट द्वारा किए लगए ट्वीट में लिखा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। योगी ने एनडी तिवारी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति भी संवेदना जताई है।

योगी का ट्वीट-

एनडी तिवारी का निधन 93 वर्ष में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनके जन्मदिन पर आज हुआ है। उनका जन्म 1925 में आज के ही दिन हुआ था। वे पहले ऐसे नेता थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री बने। तिवारी 1976-77, 1984-85, 1988-89 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 2002-2007 तक वे उत्तराखंड के सीएम रहे।

एनडी तिवारी सन  2007  से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे। मालूम हो कि राजीव गांधी सरकार में तिवारी 1986-87 तक विदेश मंत्री और 1987-88 तक वित्त मंत्री रहे। 1989 में राजीव गांधी के निधन के बाद एनडी तिवारी को कांग्रेस से प्रधानमंत्री पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, 1991 के लोकसभा चुनाव में वे नैनीताल सीट से हार गए।

महेश कुमार यादव

Related posts

हरिद्वार रोड पर स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रावत को सम्मानित किया गया

Rani Naqvi

10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

Kalpana Chauhan

क्रिप्टोकरेंसी में आई बड़ी गिरावट, इतने रूपए पर रूकी गिरावट

Rahul