featured यूपी

आज लखनऊ के चारबाग पहुंचेगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन, शहर के इन रूटों से गुजरेगा राष्ट्रपति का काफिला

आज लखनऊ के चारबाग पहुंचेगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन, शहर के इन रूटों से गुजरेगा राष्ट्रपति का काफिला

लखनऊः अपने कानपुर दौरे के बाद आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ आ रहे हैं। अपनी प्रेसिडेंशियल ट्रेन से वह सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से सीधे राज्यपाल आवास पर जाएंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति का काफिला चारबाग से हजरतगंज होते हुए राजभवन जायेगा। यहां पर न्यायधीशों के साथ हाई टी का कार्यक्रम है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी शामिल रहेंगे।

मंगलवार को लोकभवन से राष्ट्रपति डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। एक घंटे का कार्यक्रम लोकभवन में प्रस्तावित है। कार्यक्रम के समापन के बाद मंगलवार शाम को राष्ट्रपति राजभवन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान शहरों में की जगह रूट डाइवर्जन किया गया है। अलग-अलग मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Related posts

KRITI SANON ने डब्बू रतनानी के साथ किया फोटोशूट, एक्ट्रेस का ग्लैमर्स लुक वायरल

Shailendra Singh

President Election 2022: पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन, थोड़ी देर में द्रौपदी मुर्मू करेंगी नामांकन

Rahul

‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर netflix के 2 अधिकारियों पर FIR दर्ज, बेवसीरीज को लेकर हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई

Trinath Mishra