featured यूपी

5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा यूपी देश का इकलौता राज्य, इन जिलों में निर्माण कार्य जारी

5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा यूपी देश का इकलौता राज्य, इन जिलों में निर्माण कार्य जारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की कनेक्टिविटी को लेकर काफी सक्रिय है। सड़क के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी को लेकर प्रदेश का दायरा काफी हद तक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) देश का पहला ऐसा इकलौता राज्य बनने जा रहा है, जहां पर पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित होंगे।

उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हवाई सेवाओं वाला राज्य बनने जा रहा है। योगी सरकार ने अब राज्य में हवी सेवाओं के चौतरफा विस्तार की गति तेज कर दी है। लखनऊ (Lucknow) के साथ ही वाराणसी (Varanasi) में इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन जारी है। इसी कड़ी में कुशीनगर के भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) के लिए डीजीसीए का लाइसेंस मिल गया है।

इस तरह से कुशीनगर प्रदेश का तीसरा अंतरार्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जायेगा। वहीं, इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के जेवर और राम नगर अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Ayodhya International Airport) का निर्माण होना बाकी है।

प्रदेश की योगी सरकार की नीति आयोग में पेश योजना के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी सहित अयोध्या, कुशीनगर और गौतमबुद्ध नगर भी बहुत जल्द दुनिया के कई देशों के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध करायेगा।

वर्तमान में प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज के साथ गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं संचालित हो रही है। वहीं, अब से 15 दिन के अंदर बरेली एयरपोर्ट से भी हवाई सेवाओं की शरुआत हो जायेगी।

Related posts

5वें उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

piyush shukla

यूपी भाजपा में जल्‍द होगी मोर्चा व प्रकोष्‍ठ कार्यकारिणी की घोषणा

Shailendra Singh

अच्छी सेहत चाहिए तो रोज पीए एक कप ब्लैक कॉफी, मिलेंगे कई फायदे

Rahul