featured देश

राष्‍ट्रपति ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पुरस्‍कार दिया

कोविद राष्‍ट्रपति ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पुरस्‍कार दिया

जम्मू-कश्मीरः सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद भारतीय वायु सेना (गरुड़) ऑपरेशन रक्षक में तैनात थे। 10 अक्‍टूबर, 2017 को सांय चार बजे एक घर में आतंकवादियों के छुपे होने की विशिष्‍ट सूचना की प्राप्ति के बाद जम्‍मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के रख हजीन गांव के बूंद मौहल्‍ला में गरुड़ टीम एवं सेना इकाइयों द्वारा संयुक्‍त रूप से एक ऑपरेशन आरंभ किया गया।

 

कोविद राष्‍ट्रपति ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पुरस्‍कार दिया
राष्‍ट्रपति ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पुरस्‍कार दिया

 

गरुड़ टीम को आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए टारगेट घर के ईद-गिर्द आंतरिक घेरा बनाने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई। सार्जेंट शशिधर ने घेरा बनाने में असाधारण स्थितिगत जागरूकता एवं टीम वर्क का परिचय दिया। जिससे आतंकवादियों के भागने के सारे रास्‍ते बंद हो गए।11 अक्‍टूबर, 2017 को सांय 4.40 में घेरा तोड़ने और भागने की मंशा से बैरल ग्रेनेड लांचर के तहत गोली चलाते हुए।

जम्मू-कश्मीर: LOC पर भारतीय सेना ने चलाया कैलिब्रेटेड ऑपरेशन,पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक ढेर

गरुड़ टीम के नेतृत्‍व में घेरे पर फायरिंग करते हुए 6 से 7 आतंकवादी घर से बाहर निकले

हैंड ग्रेनेड फेंकते हुए तथा गरुड़ टीम के नेतृत्‍व में घेरे पर फायरिंग करते हुए 6 से 7 आतंकवादी घर से बाहर निकले।सार्जेंट शशिधर ने इस अवसर पर असाधारण साहस का परिचय दिया। और लगातार गोली चलाते हुए ‘ए’ श्रेणी के दो आतंकवादियों को मार गिराया। जाहिर है कि असाधारण बहादुरी के इस कार्य के लिए सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पदक से सम्‍मानित गया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

राहुल गांधी की जादू की झप्पी से खुश हुए बाबा रामदेव कहा, अच्छी शुरुआत है

mohini kushwaha

भाजपा बनाम गठबंधन से इन सीटों के शूरवीर होंगे ‘Fighter Ring’ में, देखें खास दांवपेंच

bharatkhabar

20 सितंबर से शुरू जेएनयू की प्रवेश परीक्षा, जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Neetu Rajbhar