featured करियर देश

20 सितंबर से शुरू जेएनयू की प्रवेश परीक्षा, जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

jnu 20 सितंबर से शुरू जेएनयू की प्रवेश परीक्षा, जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं इसी महीने 20, 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित की जा रही है। इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा किया जा रहा है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेएनयू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जेएनयू कुलपति प्रोफेसर एस जगदीश कुमार पहले ही कह चुके हैं। कि जवाहरलाल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाएं 20 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी। साथ ही जिन पाठ्यक्रमों में वायवा की आवश्यकता है उनके लिए ऑनलाइन वाइवा आयोजित किया जाएगा।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 2021 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ऑनलाइन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष डाक के माध्यम से छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। इसलिए छात्र ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

आपको बता दें प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 थी। जीने की यह प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी जिसमें चार चरण होंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट तय की गई। इस दौरान परीक्षार्थियों से बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे।

साथ ही परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों किया गया है। पहले शिफ्ट 9:30 बजे से 12:30 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी।

जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://jnuexams.nta.ac.in/
  • इस लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुलेगा जहां एक नीला बॉक्स होगा जिस पर लिखा होगा ‘एडमिट कार्ड लिंक’ उसे क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी आवेदन संख्या और पासवर्ड अपने आवेदन व जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। 
  • सभी जरूरी चीजें भरने के बाद स्क्रीन पर जेएनयू प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड को आप डाउनलोड कर सकते हैं व भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है। 

Related posts

अमेरिका में उबर और नासा मिलकर लाएंगे उड़ने वाली टैक्सी

rituraj

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा सरकार को नींद से उठाना होगा

pratiyush chaubey

उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या 508 पहुंची

Rani Naqvi