देश featured

राहुल गांधी की जादू की झप्पी से खुश हुए बाबा रामदेव कहा, अच्छी शुरुआत है

राहुल गांधी की जादू की झप्पी

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी  का प्रधानमंत्री मोदी को ‘हग’ करना हर जगह छाया हुआ है। जहां आज शाहजहांपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के गले मिलने को पर चुटकी ली तो वहीं रामदेव बाबा की तरफ से भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी गई है। रामदेव बाबा ने राहुल गांधी के हग करने को लेकर कहा कि ये अच्छी शुरुआत है। किसी भी राजनेता के मन में बैर न हो।

राहुल गांधी की जादू की झप्पी
राहुल गांधी की जादू की झप्पी से खुश हुए बाबा रामदेव

इसके साथ ही योग गुरु ने कहा कि संसद में मुद्दों पर आधारित बहस हुई। सभी ने अपने बुनियादी अधिकारों का उपयोग किया। ये अलग बात है कि सत्ता पक्ष के भारी पडऩे का कारण है कि उनके पास संख्या बल अधिक है। आज तक से हुई बातचीत के दौरान रामदेव ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा को सार्थक बताया।

राहुल ने दी मोदी को जादू की झप्पी

राहुल ने मोदी की कड़ी आलोचना करने के बाद अप्रत्याशित रूप से उनकी सीट पर जाकर जादू की झप्पी दी, जिस पर सदन भौंचक्क रह गया और फिर ठहाकों से गूंज उठा। सदन में सरकार को खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखे हमले करते हुए कई आरोप लगाए। अपनी बात खत्म करके वह प्रधानमंत्री की सीट के पास गए और उनसे गले लगने के लिए उठने का संकेत किया। मोदी ने बैठे-बैठे ही उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन गांधी ने हाथ मिलाने के बजाय गले लगने का इशारा किया।

ये भी पढ़ें: –

अविश्वास प्रस्ताव:- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धारधार सवालों का पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी ने किसानों, राफेल डील, नोटबंदी पर मोदी सरकार को जमकर घेरा

अविश्वास प्रस्ताव:-लोकसभा में अपने भाषण के बाद, राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी को लगाया गले

Related posts

Himalayan Balsam: यूरोप के लिए आफत बना हिमालय का ये पौधा, जानिए कारण

Nitin Gupta

9 मार्च से शुरु होगा संसद सत्र, विपक्ष उठा सकता है रामजस मुद्दा

shipra saxena

शशिकला को सजा, प्रदेश के लिए न्याय हैः पलानीस्वामी

Rahul srivastava