featured यूपी

Prayagraj: कोरोना को रोकने के लिए मैदान में उतरे ‘दुकान जी’, जानिए इनकी खासियत

Prayagraj: कोरोना को रोकने के लिए मैदान में उतरे ‘दुकान जी’, जानिए इनकी खासियत

प्रयागराज: प्रयागराज में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इसी को देखते हुए प्रयागराज नगर निगम ने जोरदार अभियान शुरू किया है।

इसके तहत नगर निगम ने अपने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकान जी को मैदान में उतार दिया है। राजेंद्र तिवारी शहर के गली मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

गरीबों को कर रहे जागरूक

राजेंद्र तिवारी मलिन बस्तियों में जा रहे हैं और गरीबों को बता रहे हैं कि कैसे कोरोना से बचाव करना है। वो गली-नुक्कड़ पर लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। समाजसेवक राजेंद्र तिवारी रविवार को प्रयागराज के विभिन्न मोहल्लों में लोगों के पास पहुंचे और उन्हें दो गज की दूरी और मास्क पहनने की याद दिलाई। उन्होंने लोगों से कहा कि बिना मास्क पहने घर से बाहर बिल्कुल न निकलें।

‘दुकान जी’ का दिखता है क्रेज

प्रयागराज नगर निगम का मानना है कि राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी के पहनावे को देखकर लोग जरूर कोरोना को लेकर सावधान होंगे। नगर निगम ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं वहीं लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। लोग राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी की बात बहुत गौर से सुनते हैं। जनता में दुकान जी का अच्छा खासा क्रेज दिखाई देता है।

मूछ लोक नर्तक हैं राजेंद्र तिवारी

बता दें कि दुकान जी उर्फ राजेंद्र तिवारी मूलत: प्रयागराज के ही रहने वाले हैं। दुकान जी एक मूछ लोक नृतक हैं। इनके स्पेशल मूछ नृत्य के कारण ही इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। ये पिछले कई सालों से मूछ पर मोमबत्ती लगाकर नृत्य करते हैं। इन्होंने अपना पहला शो 1988 में किया था।

खून में है ‘समाजसेवा’

बताया जा रहा है कि समाजसेवक और मूछ नर्तक राजेंद्र तिवारी को शुरू से ही समाजसेवा का शौक रहा है। वो सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े रहते हैं और जनता को जागरूक करने का काम करते हैं। पल्स पोलियो अभियान के अलावा जनसंख्या नियोजन और पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षक के लिए भी वो काम कर चुके हैं। इनके मूछ नृत्य का शो पूरी दुनिया में देखा जाता है।

कोरोना को रोकने में जुटे विभाग

नगर निगम ने बताया कि विभाग ने शहर, गली और मोहल्लों को सेनेटाइज करने और नाली सफाई, चूना छिड़काव के लिए अपने कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिया है।

Prayagraj: कोरोना को रोकने के लिए मैदान में उतरे ‘दुकान जी’, जानिए इनकी खासियत

इसके अलावा जिले का स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तरफ से नागरिकों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और जैसे ही कोरोना की वैक्सीन को लगवाने का नंबर आए वो वैक्सीन जरूर लगवा लें।

Related posts

सद्भावना दिवस पर याद किए गए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  

Rahul

केंद्र के अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया के लिए 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित

bharatkhabar

2 मई को जलवायु परिवर्तन को लेकर जलागम प्रबंधन विभाग की पहल पर FRI में जुटेंगे वैज्ञानिक

piyush shukla