featured Breaking News देश

केंद्र के अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया के लिए 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित

Hospital केंद्र के अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया के लिए 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार अपने अस्पतालों में 10 फीसदी बिस्तर डेंगू और चिकनगुनिय से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित करने पर सहमत हो गया है। जैन ने यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा से शुक्रवार को उनके दफ्तर में मुलाकात करने के बाद कही।

hospital

जैन ने संवाददाताओं से कहा, “हमने नड्डा जी से कम से कम दस प्रतिशत बिस्तर (1000 बिस्तर) केंद्र सरकार के अस्पतालों- जैसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल आदि में डेंगू और चिकनगुनिया मामलों के लिए आरक्षित करने का आग्रह किया, इस पर नड्डा ने अपनी सहमति दी है।”

इससे पहले जैन ने नड्डा से मुलाकात का समय मांगा था और पड़ोसी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाने के लिए भी उन्हें पत्र लिखा था। उन्होंने नड्डा से दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए पड़ोसी राज्यों- जैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रियों को बुखार विशेष क्लीनिक स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “सरकार को इन बुखार क्लीनिक के बारे में प्रचार करना चाहिए, ताकि लोगों को इनके बारे में पता चल सके।”

यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली के अस्पतालों में दूसरे राज्यों के मरीजों को लिया जाएगा, जैन ने कहा, “हम दिल्ली में इलाज के लिए आने वाले किसी भी मरीज के उपचार से इनकार नहीं कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 1,500 से ज्यादा बिस्तर मौजूद हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “हम दिन-रात काम कर रहे हैं।” बीते कुछ दिनों में मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

हृदय रोग संस्थान में लगी आग का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय समिति का किया गठन

Aditya Mishra

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

rituraj

भारत ने दिया पाक को नया नाम , संयुक्त राष्ट्र में बताया टेररिस्ट जोन

Vijay Shrer