featured यूपी

Prayagraj: पर्यावरण को बचाने के लिए प्रशासन की पहले, गांव-गांव बनेंगे स्मृति उपवन

Prayagraj: पर्यावरण को बचाने के लिए प्रशासन की पहले, गांव-गांव बनेंगे स्मृति उपवन

प्रयागराज: अपने वातावरण को हराभरा रखना, मानसिक और शारीरिक रूप से हमें मजबूत बनाता है। पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना सकारात्मक कदम है। इसी में सहयोग देने के लिए प्रयागराज प्रशासन ने हाथ बढ़ाया है।

कमिश्नर संजय गोयल की अगुवाई में ऐसे 32 स्थल खोजे गए हैं, जहां स्मृति उपवन बनाए जाएंगे। इनकी देखभाल ग्रामीण लोगों के सहयोग से होगी। साथ ही उपवन का नाम गांव के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की याद में रख दिया जाएगा। इस उपवन में फलदार पेड़ लगाए जाएंगे, जो पौष्टिक फल देंगे। साथ ही क्षेत्र की हवा को भी साफ-सुथरा बनाए रखेंगे।

सभी 32 स्थल सरकारी हैं, जहां स्मृति उपवन लगाया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग निजी स्तर पर बगीचा लगाने के इच्छुक होंगे, उनको पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह पहल शहर की हवा को साफ रखने के लिए की जा रही है। गांव के स्तर पर छोटे-छोटे वन बनाकर उनकी निगरानी भी विभाग द्वारा की जाएगी, समय-समय पर ग्रामीणों को जागरुक भी किया जाएगा।

Related posts

कांग्रेस का प्लान: ब्राह्मण सीएम व दलित-मुस्लिम डिप्टी सीएम!

sushil kumar

उत्तराखंड में बारिश बन रही आफत, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली नुकसान की जानकारी

Neetu Rajbhar

शौच के लिए गई लड़की की हत्या या मौत!

kumari ashu