featured देश

15 दिनों में तीसरी बार शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज

pk 15 दिनों में तीसरी बार शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज

दो हफ्ते में तीसरी बार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार से मुलाकात की है। जिसके बाद से अब राजनीति गलियारों में उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है। ये मुलाकात कल शरद पवार के घर पर हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद हुई। जिसमें विपक्षी दलों ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी।

करीब एक घंटे बंद कमरे में हुई बातचीत

प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई। जिसके बाद दोनों में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत चली। पवार के साथ इन बैठकों ने विपक्षी दलों के बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलों को हवा दी है।

8 विपक्षी नेताओं के साथ बैठक

कल NCP अध्यक्ष शरद पवार के घर 8 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और वाम दल के नेता शामिल रहे। इस दौरान मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की गई। हालांकि बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने कहा कि ये TMC उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा द्वारा बनाए राष्ट्रीय मंच की एक जैसी विचारधारा वाले लोगों की गैर- राजनीतिक मुलाकात की थी।

विपक्षी दलों के बीच चर्चा

प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच मुलाकात की वजह आगामी चुनाव की तैयारियों से संबंधित है ये तो निश्चित है। जानकारी के मुताबिक 2024 में पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा इसे लेकर विपक्षी दलों के बीच चर्चा होगी। क्योंकि प्रशांत किशोर पहले पीएम मोदी के साथ काम कर चुके हैं।

Related posts

दिल्ली के इंद्रलोक में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Samar Khan

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः रैलियों का रविवार

kumari ashu

सीएम योगी ने किया पीएसी की तीन नई महिला बटालियन का ऐलान, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी को किया नमन

sushil kumar