featured देश

पीएम मोदी की मीटिंग से पहले LoC पर 48 घंटे का अलर्ट, इंटरनेट सेवाएं बंद

International Yoga Day: पीएम बोले- कोरोना से लड़ाई में उम्मीद की किरण बनकर सामने आया योग

जम्मू-कश्मीर की सियासत में एकबार फिर हलचल देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर और LoC पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं कल बंद रखी जा सकती हैं।

विधानसभा चुनाव पर चर्चा होने की संभावना

बता दें कल यानि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है। जिसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और विधानसभा चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है।

महबूबा मुफ्ती दिल्ली के लिए रवाना

वहीं खबर है कि दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना और पार्टी नेता कविंदर गुप्ता भी जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुल 16 नेताओं को न्योता

सर्वदलीय बैठक के लिए केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुल 16 नेताओं को न्योता भेजा गया है। दरअसल अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने, के करीब दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र की ओर ये पहली बड़ी पहल मानी जा रही है।

Related posts

UP News: देश व धर्म को समर्पित होता है संत का जीवन : सीएम योगी*

Rahul

‘इसरो’ ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली की श्रृंखला में योग्य होने के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया

mahesh yadav

Russia-Ukraine War: कीव के एक टीवी टावर पर रूसी सेना ने किया हमला, 5 लोगों की मौत

Rahul