featured उत्तराखंड

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः रैलियों का रविवार

modi and rahul 1 उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः रैलियों का रविवार

देहरादून। उत्तराखण्ड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। रविवार का दिन प्रदेश के लिए बेहद खास होने वाला है। आज भाजपा के लिए प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए रण में उतरेंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए राहुल गांधी भी मैदान में उतरेंगे।]

modi and rahul 1 उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः रैलियों का रविवार
मोदी की 2 रैलियां

चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी 2 रैलियों को आज संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मोदी रूड़की और ऋषिकेश में जनता को संबोधित करेंगे।

हेमा और स्मृति भी मैदान में

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जनता से भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आएंगे तो दूसरी तरफ भाजपा के लिए ही हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के राजपुर, भगवानपुर, लक्सर में हेमा मालिनी की रैली होगी। वहीं, कूपकोट, रानीखेत, अल्मोड़ा में स्मृति ईरानी चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।

राहुल का रोड शो

प्रदेश में दोबारा सत्ता पर काबिज होने का सपना बुन रही कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए लगातार प्रचार करने में लगी हुई है। चुनावी प्रचार की कड़ी में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार में रोड शो करेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रदेश में होने वाली दिग्गजों की रैली के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के क़ड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जगहों पर सड़कों का डाइवर्जन किया गया है।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देवभूमि में तैयारियां जोरों पर

piyush shukla

अखिलेश की रथयात्रा आज, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

shipra saxena

ऋषिकेश एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर सहित चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Rani Naqvi