featured यूपी

लखनऊः यूपी में JDU की एंट्री, केसी त्यागी बोले- BJP से बात नहीं बनी तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

लखनऊः यूपी में JDU की एंट्री, केसी त्यागी बोले- BJP से बात नहीं बनी तो अकेले लडेंगे चुनाव

लखनऊः साल 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी अभी से ही पार्टियों ने शुरू कर दी है। बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी उत्तर प्रदेश में अहम भूमिक में नजर आने वाली है।

चुनाव को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पहले भी उत्तर प्रदेश में एनडीए का हिस्सा रहे हैं। वहां हमारे विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं। साल 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन पार्टी में विचार-विमर्श के बाद हमने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया, ताकि इसका पूरा फायदा बीजेपी को मिले।

नीतीश की पॉपुलैरिटी का मिलेगा फायदा- त्यागी

केसी त्यागी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से बात की है। उनसे कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में किया जा सकता है।

‘बीजेपी से बात नहीं बनी तो अकेले लडेंगे चुनाव’

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने विस्तार का फैसला किया है। यूपी में अगर बीजेपी से बात नहीं बनता है तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेगें। एनडीए का हिस्सा होते हुए हमने पहले भी पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ चुके हैं।

Related posts

पीएम मोदी का काशी दौरा आज, जानिए क्या मिलेगी सौगात

Shailendra Singh

12 मार्च 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभमुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

लोकभवन में सोमवार को होगी अहम कैबिनेट बैठक, सीएम योगी लेंगे हिस्सा

Aditya Mishra