featured देश

ISI एजेंट ने किया खुलासा, दुबई से छत्तीसगढ़ पैसा भेजता था दाऊद

daud ISI एजेंट ने किया खुलासा, दुबई से छत्तीसगढ़ पैसा भेजता था दाऊद

बिलासपुर। भारतीय पुलिस के शिकंजे से फरार चल रहे इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा हुए है। दाऊद का कनेक्शन भारत के उस हिस्से सामने आया है जहां के बारे में कल्पना कर पाना भी मुश्किल हैं। दरअसल पता चला है कि डॉन दाऊद इब्राहम का पैसा दुबई से छत्तीसगढ़ भेजा जाता था।

daud ISI एजेंट ने किया खुलासा, दुबई से छत्तीसगढ़ पैसा भेजता था दाऊद

आईएसआई एजेंट ने किया खुलासा

पुलिस पूछताछ में आईएसआई एजेंट रज्जन के कबूलनामे के बाद दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बिलासपुर में मामला दर्ज किया गया है। रज्जन ने पुलिस को बताया कि उसके कहने पर ही दाऊद के गुर्गे जांजगीर में सहयोगी के खाते में पैसा भेजा करते थे।

दाऊद से होती थी बात

एसपी के निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने राजीव उर्फ रज्जन तिवारी और जब्बार को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर पूछताछ के दौरान रज्जन ने इस बात को स्वीकारा कि उसकी दाऊद से फोन पर बात होती थी। हालांकि पुलिस अफसर अभी तक ये बता नहीं पाए हैं कि जिस दाऊद की बात रज्जन कर रहा है क्या असल में वो दाऊद इब्राहिम ही है या फिर कोई और दाऊद।

दाऊद इब्राहिम पर शक की गुंजाइश इसलिए ज्यादा है क्योंकि गिरफ्तार किए गए जब्बार की एक बहन कराची में रहती है और जब्बार का वहां आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल पुलिस की पड़ताल जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रज्जन से पूछताछ जारी है और आने वाले वक्त में वो कई और बड़े खुलासे कर सकता है।

Related posts

‘आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ उसे न्याय दिलाती है कांग्रेस’

Shailendra Singh

हिमाचलः शिमला में पानी की कमी का असर जनता के अलावा शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी देखा गया है

mahesh yadav

शराब के नशे में चूर कपिल ने कोस्टार से की थी हाथापाई, तो सुनील ग्रोवर ने शो को कह दिया था अलविदा

Aman Sharma