featured दुनिया

चीन की नई चाल से बढ़ी भारत की चिंता, OBOR का हिस्सा बना नेपाल

ccc चीन की नई चाल से बढ़ी भारत की चिंता, OBOR का हिस्सा बना नेपाल

चीन और भारत के रिश्ते कैसे हैं ये हर कोई जानता है। चीन भारत को परेशान करने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देता है। इस बार भी चीन की नई चाल ने भारत को चिंता में डाल दिया है। चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वन बेल्ट वन रोड’ (OBOR) से अब नेपाल भी जुड़ गया है। चीन ने एस योजना में सहमति न जताने वाले देश भारत को अकेले छोड़ते हुए इस परियोजना में शामिल होने के लिए हस्ताक्षर कर दिए। चीन के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल न होने वाला भारत दक्षिण एशिया का अकेला देश रह गया है।

ccc चीन की नई चाल से बढ़ी भारत की चिंता, OBOR का हिस्सा बना नेपाल

बता दें कि नेपाल के OBOR में शामिल होने के ऐलान के साथ ही चीन के अंतरराष्‍ट्रीय विशेषज्ञों ने भारत के खिलाफ नफरत से भरे बयान दिए। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत अगर इस योजना में शामिल नहीं हुआ तो उसे भविष्य में दक्षिण एशिया में अलग-थलग कर दिया जाएगा। OBOR पर चीनी शहर बीजिंग में रविवार को बड़ी बैठक होनी है जिसमें योजना में शामिल प्रमुख देशों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेना का अनुमान है।
वहीं नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और नेपाल में चीन के राजदूत यू हॉन्ग ने यहां के उपप्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महारा की मौजूदगी में हस्ताक्षर किया। OBOR समझौते में हस्ताक्षर होने के बाद नेपाल के उपप्रधानमंत्री ही बीजिंग में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गए।

साथ ही चीन के OBOR प्रोजेक्ट में शामिल न होने वाले देशों में भूटान के अलावा दूसरा देश था। भूटान के चीन से किसी भी प्रकार के राजनायिक रिश्ते नहीं हैं। बीजिंग के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाकिस्तान समेत बांग्लादेश और श्रीलंका के भी प्रतिनिधि चीन पहुंच रहे हैं। भारत चीन की इस योजना में शामिल नहीं है लेकिन ऐसी खबरें भी हैं कि बीजिंग में होने वाले इस आयोजन में भारत के भी कुछ विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।

चीन के विशेषज्ञों ने भारत को चेतावनी देने के साथ ही कहा है कि अगर भारत के सभी पड़ोसी इस योजन में शामिल होते हैँ और भारत शामिल नहीं होता तो पड़ोसी देश भारत पर सवाल खड़ा करेंगे कि वह शामिल क्यों नहीं हुआ। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत दक्षिण एशिया का एक प्रभावशाली देश है इसके बावजूद भी अगर वह परियोजना में शामिल नहीं हुआ तो भविष्य में वह अकेला पड़ सकता है तो भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

Related posts

भाजपा को बाय-बाय कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है कारण

Neetu Rajbhar

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर ने वितरित किए मेडिकल किट और मास्क

pratiyush chaubey

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul