featured राजस्थान हेल्थ

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

corona Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में बीते दिन कोरोना वायरस के 9 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई।

राज्य में 10,559 लोग हुए ठीक
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9771 नए मरीज मिले, जिनमें राज्य की राजधानी जयपुर के 2140, अलवर के 1030, जोधपुर के 741, गंगानगर के 550, भरतपुर के 501 मरीज शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10,559 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 92692 मरीज उपचाराधीन हैं.

इन जगह हुई कोरोना मरीजों की मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई है, जिनमें जयपुर में 8, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर, अलवर, बूंदी, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा, नागौर में एक-एक मौत शामिल है। राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9140 लोगों की मौत हो चुकी है।

इतने लाभार्थियों को दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में मंगलवार शाम तक 9,08,99,037 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है। उनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी 8,73,60,350 और 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के लाभार्थी 28,28,800 और एहतियाती खुराक के लाभार्थी 7,09,887 हैं।

ये भी पढ़ें :- गणतंत्र दिवस पर अटारी वाघा बॉर्डर पर BSF-पाक रेंजर्स के अफसरों ने एक दूसरे को दी मिठाई, जश्न का माहौल

Related posts

पीरियड्स पर मिल सकेगी छुट्टी, सदन में पेश होगा महिलाओं के लिए बिल

Vijay Shrer

मजदूर दिवस, कहां से हुई इस दिन की शुरूआत जानिए…

kumari ashu