वायरल featured जम्मू - कश्मीर

बनी थाना बना डांस बार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो वायरल

जम्मू: कठुआ जिले के दूर दराज बनी थाने में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद बालाएं नचाने का वीडियो वायरल हुआ है। आजादी का जश्न मनाते हुए पुलिस कर्मी क्षे़त्र के वरिष्ठ लोग ठूमके लगाते हुए नजर आए। डीजे पर चल रहे गाने ‘अखियों से गोली मारे‘ पर लोग खुलकर थिरकते हुए देखे गए। इस नाच गाने के लिए सरकारी खजाने से 25 हजार रूपये भी निकाले गए और खुलकर जश्न मनाया गया। थाने के पुलिसकर्मी खुलकर नाचे।

कार्यक्रम में अधिकारी रहे मौजूद

मामला तब भी रोचक बन जाता है जब थाने के एसएचओ गुलाम हसन कमाल कहते हैं कि इसमें कोई फर्क नहीं है। ऐसा दूर दराज के थानों में अक्सर होता है और यह एक सरकारी कार्यक्रम था। बताया जाता है कि गुलाम हसन कमान ने कार्यकाल के दौरान एक मंत्री करीबी रिश्तेदार हैं। समारोह में पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज, विधान परिषद के पूर्व उपचैयरमेन हैदर मलिक, एसडीपीओ भी मौजूद थे।

सरस्वती वंदना का भी हुआ गायन

समारोह विधिवत तरीके से शुरू हुआ। सरस्वती वंदना और मां भारती का गायन हुआ। उसके बाद वरिष्ठ लोग मौके से चले गए और फिर शुरू हुआ नाच गाना। एसएचओ हसन कमाल के अनुसार नाच रही महिला बार बाला नहीं है। डीजे का पूरा ग्रुप बुलाया गया था। अगर कोई नाच रहा है तो गलत नहीं है।

Related posts

प्रयागराजः घर वापस लौटने पर मजबूर हुए प्रतियोगी छात्र, मदद के लिए उतरे स्वयंसेवी

Shailendra Singh

अमरनाथ को लेकर एनजीटी के फैसले पर उमर ने उठाए सवाल, कहा- जप से पर्यावरण को नुकसान कैसे?

Breaking News

कोरोना के चलते पवित्र अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक..

Rozy Ali