Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

वन कर्मियों से 3 महीने पहले की थी लूटपाट, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

a7bdcb84 97da 40cd a228 7d401b013bc5 वन कर्मियों से 3 महीने पहले की थी लूटपाट, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाड़ी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

 

बाड़ी। उपखंड की सदर थाना पुलिस ने करीबन 3 माह पहले वन विभाग के रेंजर और वन कर्मियों के साथ हुई झगड़े एवं लूटपाट की घटना को लेकर रेंजर जोधराज सिंह द्वारा दर्ज कराये गये मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वाली जेसीबी और हमले में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया करीब 3 महीने पहले वन विभाग के रेंजर जोधराज सिंह ने सदर थाने पर एक मामला दर्ज कराया था जिसमें अवैध खनन करने के दौरान जप्त की गई जेसीबी गाड़ी को वन कर्मियों द्वारा लाने के दौरान उन पर जेसीबी चालक और अन्य द्वारा हमला किया गया और हमले में जेसीबी को छुड़ाने के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया थाएउक्त मामले में जांच अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी और पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जेसीबी मालिक और जेसीबी ऑपरेटर के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ में जेसीबी गाड़ी और हमले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।

थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 3 महीने पुराने इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेसीबी मालिक शेषराम गुर्जर निवासी किलोलपुरा और जेसीबी ऑपरेटर देवेंद्र उर्फ रघुनंदन एवं उसके भाई सुखदेवएराजवीर और वासुदेव को गिरफ्तार किया है साथ में जेसीबी मशीन और हमले में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त कर लिया हैएसभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

एक ही वक्त में चुनाव कराने के लिए राजनीतिक आम सहमति जरूरी: जैदी

bharatkhabar

UP में महिला एवं बाल अपराध से जुड़े मामलों में सात दोषियों को फांसी

Shailendra Singh

राजद विधायक ने आतंकी मसूद अजहर को कहा ‘साहब’, एक बार फिर मचा बवाल

bharatkhabar