featured Breaking News देश

एक ही वक्त में चुनाव कराने के लिए राजनीतिक आम सहमति जरूरी: जैदी

Naseem Zaidi एक ही वक्त में चुनाव कराने के लिए राजनीतिक आम सहमति जरूरी: जैदी

नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग एक ही समय पर लोकसभा व विधानसभाओं के चुनाव कराने के लिए तैयार है, अगर कुछ शर्ते पूरी की जाएं और अधिक संसाधन प्रदान किए जाएं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी के मुताबिक एक शर्त यह है कि इस कदम पर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच सहमति होनी चाहिए।

naseem-zaidi

जैदी ने कहा, “आयोग एक ही वक्त में चुनाव करा सकता है।” उन्होंने कहा कि दो चीजों पर विचार करने की जरूरत है। राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर जैदी ने आईएएनएस से कहा, “पहला, संविधान में कई सुधार करने होंगे तथा दूसरा, सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच सहमति बनानी होगी।”

उन्होंने कहा, “अगर ये दो काम हो जाते हैं, तो हम एक ही वक्त में दोनों चुनाव करा सकते हैं। निश्चित तौर पर हमें कुछ अतिरिक्त संसाधन की जरूरत होगी। अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन..इत्यादि।”

उन्होंने कहा कि आयोग इस बारे में विधि मंत्रालय को पहले ही एक पत्र लिख चुका है। जैदी ने एक अर्थपूर्ण चुनावी प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी पर जोर दिया लेकिन उन्होंने अनिवार्य मतदान के विकल्प को खारिज किया। उन्होंने कहा कि जहां तक भारत की बात है, तो मतदान न करने पर योग्य मतदाताओं को दंडित करना ‘अव्यावहारिक’ होगा। जैदी ने कहा, “देश में मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए, मतदान न करने वाले लोगों को दंडित करने का प्रावधान अव्यावहारिक होगा।”

Related posts

मप्रः’नैचुरल हनी’ ब्रांड, शहद के मालिक अनिल धाकड़ बने युवा किसानों के लिए मिसाल

mahesh yadav

राहुल बनकर आयान ने 6 महीने तक बनाए रखा हिंदू युवती को बंधक, दोस्तों संग मिलकर करते रहे दुष्कर्म

Shailendra Singh

मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, 85 वर्ष की उम्र में ली अंतिम साँस

Samar Khan