featured
rajouri

जम्मू-कश्मीर। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की। रक्षा सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तारकुंडी इलाके में स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया।

rajouri

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने हमारी चौकियों को निशाना बनाने के लिए 82 एमएम के मोर्टार के गोले छोड़े और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया। हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलाबारी और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।”

दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी शाम तक जारी थी। दोनों पक्षों से जनहानि की कोई खबर नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर में 2013 में हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन का यह ताजा मामला है। भारतीय सेना ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने मंगलवार को इसी इलाके में नियंत्रण रेखा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

Related posts

CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

shipra saxena

मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर भारत ने की चीन की आलोचना

Breaking News

अब जेलर सुपरिंटेंडेंट के साथ सत्येंद्र जैन का वीडियो हुआ वायरल, BJP ने किया शेयर

Rahul