दुनिया

सऊदी अरब : हत्या के दोषी राजकुमार को मृत्युदंड दिया गया

saudi prince सऊदी अरब : हत्या के दोषी राजकुमार को मृत्युदंड दिया गया

रियाद। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि एक सऊदी नागरिक की हत्या करने वाले सऊदी राजकुमार को मौत की सजा दे दी गई है।  सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार तुर्की बिन सऊद बिन तुर्की बिन सऊद अल कबीर ने सऊदी अरब के नागरिक की चार साल पहले लोगों के एक समूह के बीच संघर्ष के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी।

saudi-prince

सऊदी अरब में विभिन्न अपराधों के लिए मौत की सजा दी जाती है। हत्या, आतंकवाद और मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में मुख्य रूप से मौत की सजा का प्रावधान है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस को बताया कि जेल के अंदर ही दोषी को तलवार से गला काटकर या गोली मारकर सजा दी जाती है।

Related posts

कोरोनिल पर सवाल उठाना टु्च्चापन- बाबा रामदेव,158 देशों ने दी है मंजूरी

Yashodhara Virodai

मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क, बोले कोई भी आतंकवादी हमला ‘कम-ज्यादा’ या ‘अच्छा-बुरा’ नहीं होता

Trinath Mishra

डाटा लिक मामले के बाद भी मार्क जुकरबर्ग की संपत्ती में हुई बढोतरी

rituraj