Breaking News यूपी

अलीगढ़ में जहरीली शराब का तांडव, अब तक 53 की मौत

अलीगढ़ में जहरीली शराब का तांडव, अब तक 53 की मौत

अलीगढ़: जहरीली शराब पीने से अलीगढ़ में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात से मौत का सिलसिला शुरू हुआ था, जो रविवार तक थमने का नाम नहीं ले रहा। इतना ही नहीं अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 53

अलीगढ़ में जहरीली देशी शराब पीने से अभी तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 10 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब पीने से मौत का यह सिलसिला प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। अलीगढ़ प्रशासन लगातार इस मामले में आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर रहा है।

जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। थाना प्रभारी को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच करने के लिए एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव को कमान सौंपी गई है।

अफसरों की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा

अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि आबकारी विभाग के कई बड़े अफसर इस मामले में मिले हुए हैं। इस मामले में लगातार पूरी जांच की जा रही है। इसके पहले जिला पंचायत सदस्य रेनू शर्मा को भी तलब किया गया। अभी भी कई लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। मामला सामने आने के बाद लगातार छापेमारी की जा रही है। भारी मात्रा में कई जगहों से शराब बरामद की गई।

Related posts

रविवार को भी होगा डाक से राखी का वितरण

Aditya Mishra

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चीनी भाषा का शब्द आया नजर

lucknow bureua

एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का आज सुबह निधन, कई दिनों से वेंटिलेटर पर लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

Trinath Mishra