featured Breaking News देश

पीएम का विपक्ष को जवाब: ये दुखी हैं क्योंकि तैयारी का समय नहीं दिया

MOdi On Opposition पीएम का विपक्ष को जवाब: ये दुखी हैं क्योंकि तैयारी का समय नहीं दिया

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर विपक्ष की आलोचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर इसलिए भड़का हुआ नहीं है कि सरकार ने इसके क्रियान्वयन के लिए तैयारी नहीं की, बल्कि उसकी नाराजगी इसलिए है, क्योंकि उसे नोटबंदी से पहले तैयारी करने का समय नहीं मिला।

modi-on-opposition

मोदी ने संसद भवन एनेक्सी में संविधान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम समारोह में कहा, “संसद में बहुत से लोग नोटबंदी की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन इनमें अधिकांश आलोचना इस बात को लेकर है कि सरकार फैसले को लागू करने को लेकर तैयार नहीं थी।”

उन्होंने कहा, “लेकिन आलोचना का वास्तविक कारण यह नहीं है। ये दुखी हैं, क्योंकि सरकार ने इन्हें तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं दिया।” मोदी ने कहा, “यदि उन्हें तैयारी के लिए 72 घंटे भी मिल जाते तो वे इस कदम की सराहना करते।”

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इस समारोह में मौजूद थीं। इस दौरान संविधान पर दो पुस्तकों ‘मेकिंग ऑफ द इंडियन कॉन्सिटट्यूशन’ और ‘इंडियन कॉन्सिटट्यूशन’ का अद्यतन संस्करण जारी किया गया।

Related posts

पीएम मोदी की इस पहल से ‘बनारसी लंगड़ा’ को मिली नई पहचान, यूरोपीय देशों में दिखा असर

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang में जानें राहुकाल व नक्षत्र

Aditya Gupta

RRR के रिलीज होने से The Kashmir Files पर क्या असर? जानिए कौन सी फिल्म पड़ रही है भारी

Neetu Rajbhar