दुनिया

अमेरिकी चुनाव से वित्तीय अनिश्चितता बढ़ी : दक्षिण अफ्रीका

south africa flag अमेरिकी चुनाव से वित्तीय अनिश्चितता बढ़ी : दक्षिण अफ्रीका

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के रिजर्व बैंक का कहना है कि अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव से वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता आई है। दक्षिण अफ्रीकी रिजर्व बैंक (एसएआरबी) के गवर्नर लेसेटजा गानयागो ने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ब्रेग्जिट) से बाहर निकलने से जुड़ी अनिश्चितता के दौर में अमेरिकी चुनाव हुए।उन्होंने कहा, वैश्विक परिदृश्य में अनिश्चितता बढ़ रही है। अमेरिका में नई नीतियों की दिशा अभी अस्पष्ट है।

south-africa-flag

गानयागो के मुताबिक, करों में कटौती और बुनियादी ढांचे पर वित्तीय खर्च की प्रतिबद्धता सकारात्मक चीजें हैं, जिनकी भावी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि बुयिनादी ढांचे खर्च में बढ़ोतरी सोने और अन्य कमोडिटी कीमतों के लिए सकारात्मक हो सकती हैं, लेकिन उभरते बाजारों पर इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।

Related posts

नेपाल ने मनाया पहला संविधान दिवस, मधेसियों ने काला दिन

Rahul srivastava

ओबामा ने व्हाइट हाउस में मनाया दीवाली का त्योहार

shipra saxena

शराब के एक पैक से भी आ सकता है हर्ट अटैक, देखें चीन में किया गया शोध का परिणाम

bharatkhabar