Breaking News featured धर्म

Aaj Ka Panchang में जानें राहुकाल व नक्षत्र

Aaj Ka Panchang
  • भारत खबर || नई दिल्ली

दिनांक: 13 अक्टूबर 2020, दिन: मंगलवार 

आज का पंचाग Aaj Ka Panchang में हिंदू कालांतर के अनुसार आज राष्ट्रीय मिती अश्विन 20 शक संवत 1942 अश्विन कृष्ण दशमी सोमवार  विक्रम संवत् 2077 है। परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है। आज रविवार का दिन है। हिन्दु कालान्तर के अनुसार आज आज अधिक आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है।

Aaj Ka Panchang

आज के दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा और चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश करेगा। Aaj Ka Panchang में जानकारी प्रात कर आप अपना कार्य शुरू कर सकते हैं……….आईये जाने आप का पांचाग

– पांचाग के अनुसार आज का दिशाशूल- पूर्व दिशा है।

– पांचाग के अनुसार अमृत काल- शाम 06 बजकर 22 मिनट से 07 बजकर 58 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार सूर्योदय का समय- सुबह 06 बजकर 20 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार सूर्यास्त का समय- शाम 05 बजकर 54 मिनट तक है।

Aaj Ka Panchang

– पांचाग के अनुसार नक्षत्र- मेधा नक्षत्र है।

– पांचाग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से 02 बजकर 49 मिनट तक है।

– पांचाग के अनुसार राहु काल- सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक है।

Related posts

भारत विकास परिषद ने गंगा मोटर कमेटी को दी एयर कंडीशन बस, मुर्दों को दाह स्थल ले जाने का कार्य किया जाएगा

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर से सैनिकों को क्यों वापस बुला रहा गृह मंत्रालय?

Rozy Ali

अस्पताल में भर्ती गोवा के सीएम पर्रिकर, पीएम मोदी ने की मुलाकात

Vijay Shrer