देश featured राज्य

शाहजहांपुर: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला कहा, जितना ज्यादा ‘दल-दल’ होता है,उतना ज्यादा कमल खिलता है

पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी का विपक्ष पर बोला हमला 

अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रैली में जनता को संबोधित किया जिसमें पीएम मोदी ने गन्ना किसानों और उनके समर्थन मूल्य के साथ साथ विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया। जिसमें पीएम मोदी ने  160 करोड़ लीटर एथनॉल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि  कछुए की चाल से काम होने के चलते गन्ना किसानों के पैसे फंसे हुए हैं।  इसी के साथ विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब दल के साथ दल हो तो ‘दल-दल’ हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है।

पीएम मोदी
पीएम मोदी

आइए विस्तार से जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें। 

  • पीएम मोदी ने कहा – आजकल एक दल नहीं दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है और अब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है
  • अहंकार, दंभ और दमन के संस्कार आज का युवा भारत सहने को तैयार नहीं है। चाहे साइकिल हो या हाथी, कोई भी हो साथी, स्वार्थ के इस पूरे स्वांग को देश समझ चुका है।
  • कल लोकसभा में हम ये उनसे लगातार पूछते रहे कि इस अविश्वास का कारण क्या है, अब जब वो कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए।
  • मैं भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ लड़ रहा हूं ये मेरा गुनाह है।
  • देश की जनता ने देखा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता है, उन्हें ना देश दिखता है ना देश का गरीब दिखता है।
  • कांग्रेस ने देश की जनता को अंधेरे में रखा आज हम उनके घरों में उजाला पहुंचा रहें है।
  • कांग्रेस ने देश की जनता को अंधेरे में रखा आज हम उनके घरों में उजाला पहुंचा रहें है।
  • चीनी के आयात पर 100% शुल्क लगाया गया है, 20 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दे दी गयी है और चीनी के लिए एक न्यूनतम मूल्य तय किया गया है ताकि चीनी मिल नुकसान का बहाना ना बना पाएं। प्रति क्विंटल पर 5.50 रुपये की अतिरिक्त मदद सीधे किसानों के खाते में जमा की जा रही है।
  • किसान में वो ताकत होती है, अगर उसे पानी मिल जाए, तो वह मिट्टी से सोना निकाल सकता है।
  •  आज जो किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहें है उनके पास भी ये काम करने का मौका था लेकिन उनके पास किसानों के लिए कार्य करने की फुर्सत नहीं थी।

ये भी पढ़ें:-

अविश्वास प्रस्ताव:- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धारधार सवालों का पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

पीएम मोदी यूपी के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को किया संबोधित

 

Related posts

पुलिस के ड़डे से टूटी लड़की की नाक, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Ankit Tripathi

Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

Rahul

गणतंत्र दिवस 2021: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत को दी शुभकामनाएं, भारत ना आने का बताया कारण

Aman Sharma