featured पंजाब

Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

Screenshot 2022 06 06 10.37.40 AM Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

Operation Blue Star: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ है। इस मौके पर अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं, श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में अलगाववादी नारे भी लगाए गए। कई लोगों ने हाथों में जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर पकड़े हुए थे। कुछ ही देर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अपना संदेश देंगे।

ये भी पढ़ें :-

Kanpur Violence: उपद्रवियों को बोतलों में पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस निलंबित, बिक्री पर लगाई रोक

सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से किया सील
सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। पंजाबभर से पुलिस और अर्धसैनिक बल के 7 हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है। शहर का माहौल खराब न हो, इस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Screenshot 2022 06 06 10.37.35 AM Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर लगाई नाकाबंदी
बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में ही 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

Screenshot 2022 06 06 10.35.27 AM Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ और माल के प्रवेश द्वारों पर लगातार तलाशी ली जा रही है।

Screenshot 2022 06 06 10.35.50 AM Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

कट्टरपंथी सिख संगठनों ने निकाला था आजादी मार्च
कट्टरपंथी सिख संगठनों और दल खालसा, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) सहित खालिस्तान समर्थक समूहों से जुड़े सदस्यों ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 38वीं बरसी से एक दिन पहले रविवार को शहर में ‘आजादी मार्च’ का आयोजन किया था।

Screenshot 2022 06 06 10.35.38 AM Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

लॉरेंस रोड पर भाई वीर सिंह मेमोरियल हॉल से मार्च शुरू होते ही प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे और तख्तियां लिए हुए सिखों के लिए अलग राज्य खालिस्तान की मांग करते हुए आजादी के समर्थन में नारे लगाए।

Related posts

हेमंत सोरेन ने ली रांची में झारखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ, जाने किसे कौन सा पद मिला

Rani Naqvi

सीएम योगी ने जागरण फोरम के सत्र में ‘सांस्कृतिक विरासत और राजनीति’ को संबोधित किया

Rani Naqvi

मुजफ्फरपुर मामला: तेजस्वी यादव ने कसा सीएम नीतीश पर तंज कहा, चाचा ये रिश्ता क्या कहलाता है

Ankit Tripathi